भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कोरबा द्वारा जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा
कोरबा ll भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कोरबा द्वारा छत्तीसगढ़ एवं कोरबा की जन समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए। श्रीमान मुख्यमंत्री, जिलाधीश महोदय एवं आयुक्त महोदय नगर निगम कोरबा को अलग-अलग ज्ञापन दिया गया।माननीय मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में निम्न मांग कि गए हैं:- नगर निगम के सफाई कर्मी, कचरा उठाने वाले को न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा तत्काल दिया जाए।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका आशा कर्मीयों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।,छत्तीसगढ़ राज्य के उद्योगों में आउटसोर्स बंद किया जाए। एवं उसमें लगे ठेका कर्मचारियों को नियमित किया जाए।,ईएसआईसी हॉस्पिटल को सर्व सुविधा युक्त अभिलंब बनाया जाए एवं ईएसआईसी से अस्पतालों की टाईअप की संख्या बढ़ाई जाए और मल्टीनेशनल हॉस्पिटलों से टाइअप किया जाए।, निराश्रित एवं वृद्धा पेंशन 3 000 किया जाए एवं समय से देना सुनिश्चित किया जाए।,छत्तीसगढ़ राज्य में न्यूनतम मजदूरी 26000 रुपए प्रति माह किया जाए।
जिलाधीश महोदय एवं आयुक्त महोदय नगर निगम कोरबा को पूर्व में दिए गए समस्याओं को निराकरण हेतु पत्रों का संदर्भ देते हुए।
1) कोरबा जिले का दूषित वातावरण के कारण आम जनजीवन को सांस लेना मुश्किल हो गया है इसका मुख्य कारण राखड़ का परिवहन ट्रक/हाईवा से किया जा रहा है राकड़ को बल्कर, कैप्सूल से परिवहन करवाया जाए एवं परिवहन की व्यवस्था कैप्सूल से होने तक सुबह 5:00 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक नो एंट्री लगाया जाए।
2) कोरबा जिला मे अलग-अलग वार्डो मे स्थित तलाबो की हालात भी खस्ताहाल है
I) लक्ष्मण बन तालाब, वार्ड क्रमांक 11,
II) रामसागर तालाब, वार्ड क्रमांक 01,
III)मोती सागर तालाब, वार्ड क्रमांक 07,
IV) गंगा सागर तालाब, वार्ड क्रमांक 07,
V) मोती सागर पारा नया तालाब, वार्ड क्रमांक 07
VI) बड़े खईया तालाब धनुहार पारा, वार्ड क्रमांक 05
VII) फर्टिलाइजर बस्ती तालाब वार्ड क्रमांक 52
VIII) बाल्को ईएसआईसी डिस्पेंसरी के पीछे का तालाब
उपरोक्त तालाबों की साफ सफाई एवं पानी भराव की व्यवस्था किया जाए।
3) एनटीपीसी भू-विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, क्षतिपूर्ति तत्काल दिया जाए।
4) सतनाम नगर, वार्ड क्रमांक 32 एवं फर्टिलाइजर बस्ती वार्ड क्रमांक 52 में पीने का पानी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित किया जाए।
5) ग्राम तूमान में घरों का गंदा पानी रोड पर बहता है गांव में नाली की व्यवस्था तत्काल किया जाए।
6) बरपाली से तुमान तक रोड निर्माण के लिये किसानों से जमीन अधिग्रहण किया गया जिनका मुआवजा आज दिनांक तक नहीं मिला उसे तत्काल मुआवजा देना सुनिश्चित किया जाए।
7) चारपारा कोहड़िया वार्ड क्रमांक 16 शिव मंदिर के गली में रोड व नाली की व्यवस्था किया जाए।
8) नेहरू नगर बालको भदरापारा बालको ,हाउसिंग बोर्ड बालको में रोड डामरीकरण की गुणवत्ता की जांच किया जाए।
9) कोरबा से कुसमुंडा तक रोड निर्माण अभी तक पूर्ण नहीं हुआ एवं जो रोड बने है वो क्रेक हो रहा है उसकी गुणवत्ता की जांच की जाए।
10) कोरबा जिले की स्ट्रीट लाइटों का लगातार शिकायत किया गया है कि जबसे स्ट्रीट लाइट लगा है तब से लगातार 24 घंटा जल रहा है लाइट को बंद करना चालू करना सुनिश्चित नहीं समझ गया है जिससे काफी लाइट खराब हो गई है और बिजली विभाग को इससे काफी क्षति हो रहा है ऐसे लापरवाह अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई किया जाए।
11) वार्ड क्रमांक 3 राताखार में स्कूल भवन बना हुआ था स्कूल भवन का उपयोग नहीं हुआ और स्कूल भवन को तोड़कर समतल कर दिया गया है जिसकी जांच करवाया जाए।
12) सोनालिया राताखार नहर रोड पर दो हजार (2000)कार रखने के लिए कार पार्किंग का ठेका हुआ था 10 वर्ष से अभी तक अधूरा है जिसकी जांच किया जाए।
13) बाल्को कंपनी में बाल्को क्षेत्र की महिला -पुरुष की उपेक्षा की जा रही है। बालको क्षेत्र के महिला पुरुषों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए।
14) चेक पोस्ट, बालको एवं लक्ष्मण वन रेलवे क्रॉसिंग ,कोरबा पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए।
15) रूमगड़ा ध्यान चंद चौक से रिद्धि चौक तक ड्यूटी आते जाते समय ट्रांसपोर्टिंग की बड़ी गाड़ियों का नो एंट्री लगाया जाए।, भाकपा के जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने कहा कि कोरबा एवं छत्तीसगढ़ की जन समस्याओं को लगातार पार्टी द्वारा उठाया जा रहा है। लेकिन शासन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इन मुद्दों का निराकरण नहीं होने पर पार्टी द्वारा 16 फरवरी 2024 से लगातार आंदोलन किया जाएगा,
इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित पूर्व पार्षद नरेंद्र कुमार मिश्रा, राममूर्ति दुबे, घासीराम आनंद, सुनील सिंह, अजीत सिंह, ताराचंद, कश्यप, सुखभांजन सिंह, तबरेज अहमद, राजू बरेढ, मोहम्मद शोएब, संतोष यादव, मथुरा कुमार केवट, अमरेश वर्मा, राजन पटेल, सुग्रीव यति, वकील राम, लालू राव, के पी डडसेना,फुलेन्दर पासवान ,ताराचंद कश्यप, नरेश मरकाम, मीना यादव, सुशील यादव, कवरा यादव, संतोषी यादव, लता यादव, सुमित्रा बरेढ, किरण यादव, गीताबाई आनंद ,विजयलक्ष्मी चौहान, इंद्राणी, बुधवारीन, रंम्भा ,प्रेमा मार्को, और सैकड़ो साथी उपस्थित हुए l