CHHATTISGARH PARIKRAMA

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कुसमुंडा (एटक) कार्यालय में मनाया गया

कोरबा/14 अप्रैल 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कुसमुंडा (एटक) कार्यालय में शाम 6:30 बजे से मनाया गया जिसमें संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया उसके पश्चात पार्टी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक जी द्वारा किया गया जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि आज 14 अप्रैल को पुरे देश में अंबेडकर जयंती मनाया जा रहा है, भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान थे।

डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्‍म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था वे एक महान चिंतक ,समाज सुधारक, कानून विशेषज्ञ, आर्थिक विशेषज्ञ, बहुभाषी वक्त, संपादक पत्रकार थे। डॉ अंबेडकर मजदूर एकता की हामी थे।वे शोषण और अन्याय से मजदूरों की मुक्ति चाहते थे सारे समाज में समता, समानता और भाईचारे की भावना देखना चाहते थे वे औरतों की समता, समानता और विकास के सबसे बड़े हामी थे।आज पूरे देश में लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। पूंजीवादी पार्टीयां एक दूसरे के ऊपर सिर्फ टीका टिप्पणी कर रही है जनता के मुद्दे गायब है जैसे कोरबा के सभी क्षेत्रों में आए दिन भारी वाहनों से दुर्घटना हो रही है, प्रदूषण से लोग परेशान हैं, नगर निगम सफाई कर्मी, कचरा उठाने वाले कर्मचारी, ठेकेदारी मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी एवं सामाजिक सुरक्षा नहीं मिल रहा है, कोरबा के सभी तालाबों की साफ सफाई की जगह ठेकेदारों द्वारा उसे कब्जा किया जा रहा है, एनटीपीसी के भू स्थापितों को नौकरी, मुआवजा, क्षतिपूर्ति से वंचित किया गया है, कोरबा जिला औद्योगिक नगरी है और यहां की जनता रेल सुविधाओं से वंचित है, सरकारी अस्पताल सरकारी स्कूल की स्थिति दयनीय है, सरकारी संस्थानों में निजीकरण, आउटसोर्स को रोकने पर कोई बात नहीं हो रही है।

सहायक जिला सचिव कामरेड रैवत प्रसाद मिश्र ने कहा कि बीबीसी के साथ डॉ अम्बेडकर के 1953 साक्षात्कार का 4 मिनट 53 सेकेंड का विडियो जरूर देखना चाहिये। डॉ अम्बेडकर कम्युनिस्ट व्यवस्था की बात करते हैं।, डॉ संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व किया और स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में कार्य किया. आज हम सबको इस मौके पर संविधान की रक्षा के लिए संकल्प लेना चाहिए।,

का एम एल रजक जी ने डॉ अंबेडकर को नमन करते हुए कहा कि आज देश में कारपोरेट साम्प्रदायिक गठजोड़ की सरकार है , जिसकी नई उदारवादी नीतियों ने किसान मजदूर व आमजनता की रोजी रोटी पर हमला बोल रखा है , वर्तमान भाजपा शासन ने कारपोरेट की शह पर ज्यादा मुनाफे बटोरने के लिए देश के संसाधनों को उन्हें सौंपने का काम किया है , यदि पीएम केयर फण्ड , चुनावी बाण्ड की न्यायिक जांच हो जाए तो भाजपा की असलियत देश की जनता के सामने आ जाएगी ।का एस के त्रिपाठी ने डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार

संविधान , धर्मनिरपेक्ष लोकतान्त्रिक गणराज्य को समाप्त करके तानाशाही फासीवादी निजाम कायम करना चाहती है , जिसको भारत की जनता कभी भी सहन नहीं करेगी । इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में उपस्थित सिदाम दास, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, एम के पांडे, कुरन राम, नरेश साहू , छत्रसाल सिंह, वेद राम, महेंद्र यादव, एस के त्रिपाठी, विनोद कुमार, आमत लाल, सुरेंद्र स्वर्णकार, राजेंद्र जैसवाल, वाई के द्विवेदी, जीत सिंह, रमेश प्रसाद, के पी डनसेना, जोगी राम, कन्हैया लाल, श्येनीय जगराम, इस संगोष्ठी में सभी साथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इसके उपरांत निर्णय लिया गया कि सभी सीनियर साथियों से चर्चा कर 8 मई से 20 मई के बीच विस्तारित बैठक रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button