CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

भूमिहीनो को भूमि का हक प्रदान किया गया

कोरबा:- शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनो को भूमि दिलाने का राज्य सरकार का एक अधिनियम बनाया गया जिसके तहत 19 नवंबर 2018 के पहले से काबिज कब्जा धारको को भूमि स्वामी अधिकार प्रदान किया जा रहा हैं। उपरोक्त विचार दर्री जोन प्रभारी संतोष राठौर ने वार्ड क्रमांक 47 के ग्राम डुमरमुड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि शहरी गरीब परिवारों के लिए मोर जमीन, मोर मकान के तहत आवास निर्माण का रास्ता प्रसस्त किया गया। मोर जमीन, मोर चिन्हारी के अंतर्गत आवास ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में राजस्व मंत्री जससिंह अग्रवाल की अहम भूमिका रही हैं। कोरबा जिले में भी इस योजना का लाभ मिला है। और आने वाले समय में भी मिलेगा। सहप्रभारी बंटी शर्मा ने लोगो से कहा कि जिस तरह कांग्रेस सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है और जनहित कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लोगो के लिए कार्य किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि आप लोग भी कांग्रेस का समर्थन करते हुए प्रदेश में फिर सरकार बनाए ताकि राज्य व जिले का समूचित विकास किया जा सके। बैठक में बडी संख्या में लोगो ने अपनी सहभागिता निभायी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button