CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

भूमि आंबटन पर जैन समाज ने किया राजस्व मंत्री का अभिनंदन

कोरबा:- सकल जैन समाज एवं जैन मिलन समिति को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा भूमि आंबटन एवं किये जाने पर राजस्व मंत्री का आभार एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष जे के जैन ने कहा कि जैन मंदिर परिसर स्थित 3 एकड़ जमीन का आंबटित किये जाने के लिए लगभग 20 वर्षो से समाज के द्वारा प्रयास किया जा रहा था। मंत्री जी ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कम समय में ही भूमि का आबंटन करवा दिया।

राजस्व मंत्री एवं शहर विधायक जयसिंह अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य हर समाज का भवन बनाना और उनकी सामाजिक जरूरतों को पूरा करना है। इसके लिए हमारी प्रतिबद्धता है। कांग्रेस सरकार सदा से ही सभी वर्गो का ध्यान रखती है और सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखती है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किये जा रहे है जिसमें जैन समाज की सहभागीदारी बनी हुई है। उम्मीद है आगे भी जैन समाज का सहयोग मिलेगा। पूर्व की तरह शहर विकास एवं कांग्रेस को विजयी बनाने में जैन समाज की भागीदारी रहेगी। कार्यक्रम को जैन समाज की सचिव नेमीचंद जैन ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि दिगम्बर जैन मंदिर परिसर में एक सामाजिक भवन के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिये श्री अग्रवाल जी ने 25 लाख रूपये की राशि प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी है। यह जैन समाज के लिए गौरव का विषय है और इससे हमारी जरूरतों का पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि मंत्री जी का सहयोग लगातार मिलता रहा है। विधायक रहने के दौरान भी लगातार मदद की गई है अब तो एक बहुत बड़ा कार्य भूमि आंबटन के साथ हो गया है और सारी समस्या का लगभग निदान हो रहा है। इस मौके पर समाज के कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, पूर्व अध्यक्ष सुधीर जैन, सांस्कृतिक सचिव मनीष जैन, पूर्व अध्यक्ष सुनील जैन टोनी, सहसचिव दिपांशु जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button