महिला ने 38 बार मुंबई पुलिस को फोन कर दी बम होने की फर्जी सूचना, जब राज खुला तो…
नेशनल डेस्कः मानसिक बीमारी से पीड़ित एक महिला ने पिछले दो माह में मुंबई पुलिस के नियंत्रण कक्ष में 38 बार कॉल कर कथित तौर पर बम होने की झूठी सूचना दी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को हालिया कॉल सोमवार को मिली। दक्षिण मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके की निवासी महिला (41) ने दावा किया कि बम रखा हुआ है और उसे पुलिस की मदद की जरूरत है।
अधिकारी ने बताया कि जांच करने पर पता चला कि महिला ने नियंत्रण कक्ष के आपातकालीन हेल्पलाइन ‘100′ पर पिछले दो महीनों में कम से कम 38 कॉल की थीं। उन्होंने बताया कि महिला मालाबार हिल थाना क्षेत्र में अपने 88 वर्षीय चाचा के साथ रहती है। अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को सोमवार को कॉल मिलने के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर से पता लगाया और नेपियन सी रोड पर एक फ्लैट में महिला का पता चला। उन्होंने बताया कि महिला मानसिक बीमारी से पीड़ित है और पिछले 15 साल से उसका इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि महिला के बारे में पता चलने के बाद पुलिस ने बम की कॉल को अफवाह बताया।