महिला हुई साइबर अपराध की शिकार,अज्ञात चोरों ने किया खाते से रकम पार
सीतापुर:-साइबर अपराधियों ने एक महिला को अपना शिकार बनाते हुए उसके खाते से नगदी पार कर दिया।साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से महिला के बैंक खाते से किश्त किश्त में हजारों रुपये पार कर दिए।महिला को जब इसकी भनक लगी तब उसने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार काराबेल निवासी सुलोचना पैंकरा को साइबर अपराधियों की शिकार बन गई।साइबर अपराधियों ने 5 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच उसके बैंक खाते से 72 हजार 6 सौ 60 रुपये पार कर दिए।अज्ञात साइबर अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक खाते से किश्त में रुपये पार किये।जबकि महिला फोन पे गूगल पे का इस्तेमाल नही करती है।इसके बाद भी अपराधियों ने यूपीआई के माध्यम से इस घटना को अंजाम दिया।जिसकी भनक तक पीड़ित महिला को नही लग पाई।इसी बीच उसकी नजर मोबाईल पर भेजे गए मैसेज पर पड़ी।जिसमे उसके बैंक खाते से पैसा आहरण संबंधी जानकारी थी।यह देख वह संबंधित बैंक जाकर पूरा डिटेल निकलवाया।तब जाकर उसे पता चला कि बिना उसकी जानकारी के अज्ञात लोगों ने उसके बैंक खाते से रकम पार कर दिया है।इस संबंध में महिला ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है।