CHHATTISGARH PARIKRAMA

मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार 19 अप्रैल को

*19 अप्रैल मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच ( bone Minearal density test) तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आरपी नगर फेस 2 में दिनांक 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित है ।*

*जिसमे आँख, नाक, कान, गला, दंतरोग, चर्मरोग, गुदरोग, शिशुरोग, स्त्रीरोग, वातरोग, श्वास रोग आदि सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार आयुर्वेद के सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जायेगा।*

*शिविर में बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) 2000/- मूल्य की निशुल्क जांच दिल्ली के टैक्नीशियन द्वारा की जायेगी।*

*शिविर में मरीजों की रक्त शर्करा तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की जायेगी।*

*आंखों की जांच निशुल्क कर चश्मे का नंबर का कार्ड बनाकर दीया जायेगा*

*यौन संक्रमित, यौन संचारित ,टी.बी.से सम्बंधित रोगों की भी जांच परामर्श एवं उपचार एड्स काउंसलर तथा उनकी टीम द्वारा किया जायेगा।*

*शिविर मे निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के साथ स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क दी जायेगी।*

19 अप्रैल मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति एवं शिव औषधालय के संयुक्त तत्वाधान में वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच ( bone Minearal density test) तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आरपी नगर फेस 2 में दिनांक 19 अप्रैल 2024 शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित कीया गया है। जिसमे आँख, नाक, कान, गला, दंतरोग, चर्मरोग, गुदरोग, शिशुरोग, स्त्रीरोग, वातरोग, श्वास रोग आदि सभी प्रकार के रोगों का निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं उपचार आयुर्वेद के सभी विभागों के अनुभवी चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्य एवं संस्थान के प्रमुख चिकित्सक डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविर के विषय में बताते हुए कहा की मेरे पूज्य दादाजी, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के संस्थापक सदस्य एवं शिव औषधालय के संस्थापक स्वर्गीय परम पूज्य पंडित विद्याधर शर्मा जी ने विश्व कल्याण की मंगल भावना, सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे संतु निरामया: की कामना के साथ नर सेवा ही नारायण सेवा है ऐसे पवित्र उद्देश्य को लेकर शिव औषधालय नामक आयुर्वेद संस्थान की स्थापना की। जिसके माध्यम से न केवल रोगोपचार कीया जाता है, अपितु जीवन के उद्देश्यों को बताकर स्वस्थ जीवन जीने की कला भी सिखाई जाती है। जो की आयुर्वेद का प्रयोजन भी है की स्वस्थस्य स्वास्थ्य रक्षणं, आतुरस्य विकार प्रशमनं च, अर्थात स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा करना एवं रोगी व्यक्ति के रोग को दूर करना। और हम भी नर सेवा नारायण सेवा को अपना ध्येय बनाकर उनके बताये मार्ग पर निरंतर अग्रसर हो रहे हैं। उसी तारतम्य मे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच ( bone Minearal density test) तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर कि आयोजन श्री शिव औषधालय एमआईजी 20 आरपी नगर फेस 2 में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जा रहा है। जिसमे आयुर्वेद के सभी विभाग के चिकित्सक अपनी चिकित्सकीय सेवायें देंगे। जिसमें रायपुर के ख्यातिलब्ध दंत चिकित्सक डॉ. विकास अग्रवाल विशेष रुप से अपनी सेवायें देने आ रहे हैं। जो सभी प्रकार के दांत के रोगों का इलाज करने के साथ-साथ ऐसे दंत रोगी जिनके दांत सड़ गयें हो, दर्द रहता हो, निकलवाला चाहते हों, पर शुगर, बीपी या अन्य कारणों से नही निकलवा पा रहे हों, उनके दांतों को बिना किसी किसी एनेस्थिसिया, बिना किसी दर्द के आयुर्वेद की विशेष विधा जालंधर बंध द्वारा निकालेंगे। शिविर मे बीएमडी मशीन द्वारा अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनरल डेंसिटी) 2000/- मूल्य की निशुल्क जांच दिल्ली के टैक्नीशियन द्वारा की जायेगी। मरीजों की रक्त शर्करा तथा हीमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की जायेगी। साथ ही आंखों की जांच निशुल्क कर चश्मे का नंबर का कार्ड बनाकर दीया जायेगा। साथ ही यौन संक्रमित, यौन संचारित ,टी.बी.से सम्बंधित रोगों की भी जांच परामर्श एवं उपचार एड्स काउंसलर तथा उनकी टीम द्वारा किया जायेगा।शिविर मे निशुल्क औषधि देने, परामर्श एवं उपचार के साथ स्वास्थ्य पुस्तिका निशुल्क दी जायेगी। शिविर में दंत रोग चिकित्सक डॉ. विकास अग्रवाल, आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, गुदरोग विशेषज्ञ क्षारसूत्र चिकित्सक डॉ.आर.जी. साहू, सिकलिंग रोग डॉ.प्रदीप देवांगन, स्त्री रोग चिकित्सिका द्वय डॉ.नंदिनी तिवारी तथा डॉ. वागेश्वरी शर्मा, त्वचा रोग डॉ.एन.एल.वीरानी, डॉ.सुरेंद्र मिश्रा, डॉ.संजय वैष्णव, डॉ. युगेश नारायण शर्मा, डॉ.राजेश राठौर, डॉ. जितेन्द्र नारायण शर्मा एवं डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर में अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष बिमल जोशी एवं कार्यकारणी सदस्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने अधिक से अधिक संख्या में अंचलवासियों से उपस्थित होकर इस वृहद् वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच ( bone Minearal density test) तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है ।शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो । प्रेस वार्ता में शिव औषधालय संस्थान के प्रमुख चिकित्सक नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा, मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के अध्यक्ष बिमल जोशी, चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के सदस्य नेत्र नंदन साहू एवं मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button