CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

मितानिन ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य जीवन रेखा हैं, इनकी सेवा प्रेरणादायी हैं- खाद्यमंत्री

सीतापुर/अनिल उपाध्याय…गांव में स्वास्थ्य सुविधा बहाल कराने मितानिन स्वास्थ्य विभाग एवं ग्रामीणों के बीच की एक मजबूत कड़ी हैं।ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही मितानिनों के बदौलत ही स्वास्थ्य को लेकर संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रमों में तेजी आई हैं। देश मे घटती मृत्यु दर, बच्चों के टीकाकरण कार्यक्रम, गर्भवती माताओं के मृत्यु दर में आई गिरावट का श्रेय मितानिनों को जाता हैं। मितानिनों के कारण ही आज स्वास्थ्य विभाग की पहुँच घर-घर तक हो गई हैं। उक्त बातें विधायक भवन में आयोजित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन एवं राजीव युवा मितान सम्मेलन के मुख्य अतिथि खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कही।

उन्होंने कहा कि, मितानिन ग्रामीण भारत की स्वास्थ्य जीवन रेखा हैं। विषम परिस्थितियों में भी इनकी निस्वार्थ सेवा प्रेरणादायी हैं। यही कारण हैं कि, ये गांव की प्रथम चिकित्सक के रूप में जानी जाती हैं। खाद्यमंत्री ने इनकी तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की जितनी योजनाएं संचालित है।उन्हें जन-जन तक पहुँचाकर उसका लाभ दिलाने का कार्य भी मितानिनों ने किया हैं। कोरोना काल मे अपना जीवन दांव पर लगाकर लोगो को स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए टीकाकरण के लिए जागरूक किया। कोरोना महामारी के दौरान गांवों में प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा बता दिया कि वे एक योद्धा हैं।

 

 

उन्होंने आगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की सराहना करते हुए कहा कि, इनके अथक प्रयासों से नौनिहालों में कुपोषण दर काफी कम हुआ। इनके उत्कृष्ट कार्य के चलते ही नौनिहालों के शिक्षा दर में बढ़ोतरी हुई हैं। इस दौरान खाद्यमंत्री ने अपना वादा पूरा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 10 लाख की लागत से बनने वाले मितानिन भवन का भूमिपूजन किया गया हैं। इसके बाद उन्होंने सम्मेलन में उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया एवं उपहार में उन्हें साड़ी प्रदान किया। इससे पूर्व खाद्यमंत्री माँ मंगरेलगढ़ मंदिर पहुँचे। जहाँ उन्होंने माता के दरबार में मत्था टेक क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।

नगर का पैदल भ्रमण करने निकले खाद्यमंत्री-

विधायक निवास में आयोजित सम्मेलन के बाद खाद्यमंत्री अमरजीत भगत समर्थकों संग पैदल नगर का भ्रमण करने निकले। इस दौरान खाद्यमंत्री लोगो से मिलते मिलाते शहीद भगत सिंह चौक पहुँचे। जहाँ उन्होंने सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान पर बड़े आराम से चाय की चुस्की लेते हुए लोगों से भेंट मुलाकात की। यहाँ के बाद खाद्यमंत्री बनारसी सोनी की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास पहुँचे। जहाँ उन्होंने मृतात्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना प्रकट करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर सदस्य उर्दू एकेडमिक बोर्ड बदरुद्दीन इराकी प्रदेश कांग्रेस सचिव लालचंद यादव मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता नगर पंचायत उपाध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता एल्डरमैन रामप्रताप गोयल बिगन राम अशोक अग्रवाल सुरेंद्र चौधरी शिव गुप्ता पंकज दुबे रतन यादव मतलूब आलम राजू पणिकर नागेश्वर राम सुखदेव भगत गजेंद्र प्रधान सिलयुस खलखो कार्यक्रम के संचालक सुशील मिश्रा तहसीलदार उमेश कुशवाहा नगर निरीक्षक अश्विनी सिंह पीओ मनरेगा सत्येंद्र तिवारी समेत काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता अधिकारी कर्मचारी आंबा कार्यकर्ता,सहायिका एवं मितानिन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button