मेहंदी लगाकर मतदान की प्रक्रिया, निशान व मशीन की बनाई आकृतियां
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय में हुआ अनूठा आयोजन
अंबिकापुर। सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर में स्वीप सरगुजा की तरफ से मतदान के प्रति जागरूकता हेतु मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह बीपओ के अलावा निर्वाचन कार्यकर्ता सत्यनारायण भगत, प्रीति तिवारी, महिमा तिर्की उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, विभागाध्यक्ष रानी रजक, समस्त शिक्षक तथा छात्राध्यापकों की उपस्थिति रही। छात्राध्यापकों ने मेहंदी प्रतियोगिता में अत्यधिक रुचि प्रदर्शित की, जिसका विषय मतदान जागरूकता रहा। सभी प्रतिभागियों ने मेहंदी के माध्यम से मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए मतदान की प्रक्रिया, निशान व मशीन जैसी आकृतियां बनाई। अशोक सिंह ने मतदान दिवस को राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाने व 18 वर्ष की उम्र सीमा में पहुंच चुके सभी युवा-युवतियों को अपना अमूल्य मत देने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों ने मानव शृंखला चक्र का निर्माण कर वोट 18+ का प्रदर्शन किया। वर्तमान समय में मानव अधिकारों में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार स्वयं मतदान करना व मतदान के प्रति जागरूकता लाना है। इस हेतु स्वीप सरगुजा तथा सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय मिलकर सभी को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। सभी के आपसी सहयोग व जागरूकता के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।