CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

मैदान में गिरी गाज, फुटबॉल खेलने आए किशोर की मौत

जशपुरनगर ll तहसील मुख्यालय सन्ना में फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले मैदान में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। वहीं, बीट गार्ड समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घटना मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है

एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि आयुष पिता जलसेन(15) ग्राम पंचायत सन्ना का रहने वाला था। सन्ना में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को मैच के लिए सभी खिलाड़ी तैयार हो चुके थे। दोपहर करीब 3 बजे आयुष मैच खेलने मैदान में जा रहा था। इसी दौरान गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई।

इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर आयुष बेहोश होकर गिर गया। इसके अलावा मैदान में मौजूद बिट गार्ड अमित मिंज, सचिन(12), फूलचंद(30) भी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण व खिलाड़ियों की मदद से तत्काल सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आयुष की मौत हो गई। इस घटना में बीट गार्ड अमित मिंज की आंख बुरी तरह झुलस गई हैं। वहीं दो अन्य लोगों भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि फिलहाल तीनों घायलों का इलाज चल रहा है।

मैच देखने पहुंचे दर्शकों में मची अफरा-तफरी फुटबॉल प्रतियोगिता देखने सन्ना समेत आसपास गांवों से बड़ी संख्या में लोग खेल देखने पहुंचे थे। जहां सभी लोग खेल मैदान में खेल देखने मैदान में खिलाड़ियों के उतरने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश शुरू हो गई। तेज गर्जना के चलते लोगों में खलबली मच गई। वहीं, देखते ही देखते व्रजपात की चपेट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इससे लोग डर गए। जहां व्रजपात से बचने के लोग मैदान छोड़कर भागने लगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button