CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL
युवती को ऑनलाइन लहंगा मंगाना पड़ा महंगा
भेजे गए लिंक को क्लिक करने के बाद तीन बार में कट गए 99 हजार
अंबिकापुर। लहंगा का ऑनलाइन शॉपिंग करना एक युवती को महंगा पड़ गया, ठगों के चक्कर में आई युवती ने भेजे गए लिंक को क्लिक किया और एक रुपये कट गया, इसके बाद तीन बार में 99 हजार रुपये कटने के आए संदेश को देखकर उसके होश उड़ गए।
जानकारी के मुताबिक खैरबार के खुदीपारा की अनामिका न्यौपाने कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया में लहंगा का आर्डर की थी। कुछ दिन बाद लहंगा की डिलेवरी बताने पर वह दिए गए नंबर पर संपर्क की, तो कस्टमर केयर के कथित कर्ताधर्ता ने उसे एक लिंक भेज दिया। लिंक को क्लिक करने पर पहले तो एक रुपये कटा, बाद में तीन बार में 99 हजार रुपये कट गए। इसकी शिकायत युवती ने कोतवाली थाने में की है, जिस पर पुलिस 420 का मामला कायम कर जांच में लगी है।