CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

रक्षामंत्री के सीतापुर दौरे पर काँग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने साधा निशाना

बोले हेलीकॉप्टर देखने जुटे थे लोग,कार्यक्रम में आधे से अधिक कुर्सियां थी खाली

सीतापुर:-विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान को अब गिनती के दिन बचे है।जिसे देखते हुए पार्टी के बड़े नेता प्रत्याशी के पक्ष में अपना पूरा दमखम लगा रहे है।इसी क्रम में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो के पक्ष में प्रचार करने केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लालबहादुर स्टेडियम पहुँचे थे।जिसको लेकर काँग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने तंज कसते हुए इसे फ्लॉप कार्यक्रम कहा।उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है।इसलिए रक्षामंत्री को भाजपा ने प्रचार प्रसार के लिए यहाँ बुलाया था।ताकि भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल बनाया जा सके।पर भाजपा का यह कार्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ।कार्यक्रम में दर्शकों हेतु लगाई गई आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली नजर आ रही थी।कार्यक्रम के दौरान जो भी थोड़ी बहुत भीड़भाड़ थी वो केवल हेलीकॉप्टर देखने वालों की थी।उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा भीड़ तो हमारे बैठकों में होती है।रक्षामंत्री के कार्यक्रम में खाली पड़ी कुर्सियां ये बताती है कि क्षेत्र की जनता इनके झांसे में नही आने वाली है।यहाँ फिर से भाजपा की हार एवं काँग्रेस की जीत तय है।

कांग्रेस में शामिल हुए ढाई सौ से ज़्यादा युवा, अमरजीत बोले- केंद्रीय मंत्री की सभा फ्लॉप हुई क्योंकि युवा बेहतर शिक्षा व्यवस्था के नाम पर वोट करने वाला है

सीतापुर:-विधानसभा चुनाव से पूर्व काँग्रेस पार्टी से प्रभावित भाजपा के 272 युवाओं ने काँग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत पर भरोसा जताते हुए कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।भाजपा छोड़ काँग्रेस प्रवेश करने वाले सभी युवाओ का स्वागत करते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने उन्हें काँग्रेस प्रवेश कराया।इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केंद्रीय मंत्री को बुलाकर वोट बटोरना चाह रही थी।लेकिन यहां के लोग पहले से ही अपना मन बना चुके है।वो किसी के बहकावे में आने वाले नही हैं।तभी तो इतनी बड़ी तादाद में युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।अमरजीत भगत ने ये भी कहा कि सबको पता है कि किसानों को उनका हक़ कौन दिलवाया,युवाओं के लिए 50% प्रतिशत सब्सिडी में लोन कौन दे रहा,शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कॉल किसने खुलवाया और हर घर तक अन्न पहुँचाने का काम किसने किया।यह सब काम प्रदेश की काँग्रेस सरकार ने किया है।इसलिए जागरूक जनता सीतापुर ही नहीं प्रदेश में भी कांग्रेस को जीत दिला सरकार बनाने को आतुर हैं।एनएसयूआई सोशल मीडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य भगत ने बताया कि वो लगातार ‘योद्धा विस्तार’ मिशन पर काम कर रहे हैं।इसी क्रम में आज बतौली क्षेत्र के युवा भाजपा छोड़कर अमरजीत भगत के विकासवादी सोच को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कांग्रेस को मज़बूत करने का फ़ैसला लिया।आदित्य भगत ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र सीतापुर का युवा समझदार है।वो भाजपा के जुमलेबाजी के झाँसे में नहीं आने वाले है।इस अवसर पर अभिषेक सिंह अरविंद गुप्ता नीलांजय तिवारी समेत काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button