रविशंकर नगर के 800 मीटर लंबी मुख्य सड़क का निर्माण कार्य आज से होगा प्रारम्भ
कोरबा,24 नवंबर। शहर में एक सड़क जिसे लेकर न केवल राजनीति की जा रही है बाल्की प्रतिष्ठा की भी लड़ाई चल रही है l जिसका निर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो जाएगाl निगम के रविशंकर शुक्ल नगर जोन प्रभारी श्री चंद्रा ने ठेकदार को चेतवानी नोटिस जारी करते आज से काम शुरू कराने की बात कही है।
सड़क को लेकर पार्षद और महापौर आमने सामने आ गए है। पार्षद ने जहां भेदभाव करते महापौर पर वार्ड के सड़क का काम रुकवाने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी ओर महापौर ठेकेदार पर काम के बदले बहाने बनाने की बात कह रहे है।पूरा मामला कोरबा नगर निगम क्षेत्र के रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड क्रमांक 23 का है। यहां की 800 मीटर लंबी मुख्य सड़क लगभग 1 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है। लेकिन ठेकेदार पिछले 6 माह से केवल लीपापोती कर रहा है, जबकि सड़क 3 माह में पूरी करनी थी।बल्कि सड़क बनाने के नाम पर पुरानी सड़क को उखाड़ दिया गया है जिससे महीनों से लोग धूल का गुबार खाते खस्ताहाल सड़क पर चलने को मजबूर है। सड़क को बनाने को लेकर पिछले दिनों लोगो ने श्रमदान भी किया और आंदोलन तक किया लेकिन बरसात खतम हुए 2 महीने का समय बीतने के बाद भी सड़क को सुधार नहीं किया गया है। वही निगम के रविशंकर शुक्ल नगर जोन प्रभारी श्री चंद्रा ने ठेकदार को चेतवानी नोटिस जारी करते आज से काम शुरू कराने की बात कही है।