CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL
राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष के ठिकाने पर आईटी छापा…
- राइस मिलर्स जिला अध्यक्ष के ठिकाने पर आईटी छापा…कवर्धा के निवासी है बलबीर..रायपुर से बिलासपुर मिलरों में दहशत हैlबिलासपुर— केन्द्रीय आयकर की टीम् का कहर बिलासपुर में दूसरे दिन भी जारी है। केन्द्रीय आयकर की टीम ने बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन बलबीर सलूजा के ठिकाने पर सूरज उगने से पहले निवास और मिल में एक साथ धावा बोला है। जानकारी देते चलें कि केन्द्रीय आयकर की टीम एक दिन पहले ही बिलापुर में रूकी थी आईटी की टीम बलबीर सलूजा के यहां व्यापक स्तर पर बन्द कमरे में दस्तावेजों को खंगाल रही है। और पूछताछ को अंजाम दे रही है।
- आयकर की टीम अल सुबह बिलासपुर राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बलबीर सलूजा के ठिकाने पर धावा बोला है।
- जांच टीम से मिली जानकारी के अनुसार बलबीर सलूजा पर जीएसटी और आयकर टैक्स चोरी की शिकायत है।