CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

राजमहल के पीछे मैदान में हार-जीत का दांव लगा रहे सात आरोपियों से 50,300 रुपये जब्त

पुलिस ने जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया

अंबिकापुर। कोतवाली पुलिस ने हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे सात आरोपियों से 50 हजार 300 रुपये नगद बरामद किया है। कोतवाली पुलिस ने मामले में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा ने जिले में अवैध कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना, चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम ऐसे संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रख रही है। 14 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस की टीम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराने राजा महल के पीछे ग्राउंड में सार्वजनिक स्थान में कुछ व्यक्ति रुपये पैसे के साथ हार-जीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ी। इनके पास से पुलिस टीम ने 50 हजार 300 रुपये नगद बरामद किया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, विशेष टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडेय, आरक्षक रुपेश महंत, जयदीप सिंह, सत्येंद्र दुबे, अमित विश्वकर्मा, राहुल सिंह, विकास सिंह, संजीव चौबे शामिल रहे।

पकड़े गए जुआरी

एकांत कुमार अग्रवाल पिता रामपाल 32 वर्ष निवासी अग्रसेन वार्ड, राजेश कुमार पिता राधेश्याम 45 वर्ष निवासी खरसिया रोड, जाहिद आलम पिता एमडी मोखदार 35 वर्ष निवासी भारत माता चौक, इमरान पिता जमील अहमद 25 वर्ष, राकेश सिंह पिता सुरेश सिंह 38 वर्ष निवासी दर्रीपारा, राजू खान पिता शहीद खान 37 वर्ष निवासी मोमिनपुरा, मुन्ना गुप्ता पिता विनय प्रसाद गुप्ता 32 वर्ष निवासी महामाया रोड, सभी अंबिकापुर शहर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button