रायगढ़ में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले
स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम डेंगू से निपटने में उदासीन
रायगढ़ ll जिले में डेंगू (Dengue) ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. अगस्त को मिलाकर 524 से अधिक मामले मिले हैं. इस साल संख्या बढ़ चुकी है. जिले में जुलाई महीने से ही मामले सामने आने लगे थे. अगस्त के पहले सप्ताह तक करीब 8 केस आया था. जिसके बाद एक-दो मरीजों की पुष्टि हुई थी. 16 अगस्त को आई रिपोर्ट में 9 लोग एक साथ पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद लगातार आंकड़े बढ़े हैंl सबसे ज्यादा केस कोतरा रोड क्षेत्र में सामाने आ रहे हैं. केस में बढ़ोत्तरी होने से स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है. प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि प्राइवेट अस्पतालों में मॉनिटरिंग शुरू हुई तो केस दोगुनी हो सकती है.
फिर भी स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम लगतार डेंगू से निपटने में उदासीन बना हुआ है डेंगू से बचाव के लिए ना तो एंटी लार्वा का छिडकाओ किया जा रहा है और ना ही डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जा रही हैl
आयुष्मान से नहीं हो रहा डेंगू का इलाज
डेंगू मरीज़ को अस्पताल में भर्ती होने के बाद आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं हो रहा है इसि करण से गरीब मरीजों को सरकारी अस्पताल की तरफ रुख करना पड़ रहा है लेकिन वहां की व्यवस्था देखने के बाद मजबूरन निजी अस्पताल आना पड़ रहा हैl