CHHATTISGARH PARIKRAMA

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 76वीं पुण्यतिथि मनाया गया

कोरबा:- जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के 76वीं पुण्यतिथि को मौन दिवस के रूप में मनाया गया। गांधी चौक कोरबा में सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। तत् पश्चात् दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर गांधी जी के प्रिय रघुपति राघव राजाराम भजन कीर्तन का गायन किया गया।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं अध्यात्मिक नेता थे। उन्होंने सत्याग्रह के माध्यम से तथा अहिंसा के सिद्धांत पर भारत को आजाद कराया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि गांधी जी ने किसानों, मजदूरों और शहरी श्रमिकों के प्रति हो रहे अत्याचार व भेदभाव के विरूद्ध आवाज उठाने के लिए लोगों को एकजुट किया।

सभापति श्याम सुंदर सोनी, ने गांधी जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गांधी जी ने सभी परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया। गांधी जी ने साबरमती आश्रम में अपना जीवन गुजारा और परम्परागत भारतीय पोषाक धोती व सूत से बनी शाल पहनी जिसे वे स्वयं चरखे पर सूत कातकर बनाते थे।

जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी ने ग्रामीण क्षेत्र में रहकर ग्रामीणों में विश्वास पैदा करते हुए उन्होने अपना कार्य गांवों की सफाई करने से आरंभ किया और स्कूल, अस्पताल, धर्मशाला बनाए गये। इसके अलावा सामाजिक बुराईयों को समाप्त करने के लिये ग्रामीण नेतृत्व को प्रेरित किया।

कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने कहा कि प्रेम, भाईचारा तथा सत्याग्रह जैसी विरासत हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से मिली है जिसकी राह पर आगे बढ़कर हम भारत को जोड़ रहे हैं। हाथ से हाथ जोड़कर भारत में एकता और भाईचारा को विस्तार दे रहे हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. शाहिद, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण देवांगन, पूर्व एल्डरमेन रामगोपाल यादव, वरिष्ठ पदाधिकारी गिरधारी बरेठ, हाजी इकबाल दयाला, गायत्री नायक, जीवन चौहान, रथराम चौहान, राजेश यादव, बरनाबस लकड़ा, नेस्तोर कुल्लू, अथनास टोप्पो, बालमुकूंद बरेठ, इतवारी दास सहित जिला कांग्रेस, जिला महिला कांग्रेस, सेवादल, एन.एस.यु.आई., युवा कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button