CHHATTISGARH PARIKRAMA

लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट लायंस आक्सीजोन का लोकार्पण

कोरबा। दिनांक 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार को लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं अनुसंधान एवं विस्तार वन मंडल, बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा मड़वारानी परिसर में ‘एक पेड़ माॅ के नाम’ योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा निर्मित नये परमानेंट प्रोजेक्ट ‘लायंस आक्सीजोन’ का विधिवत् लोकार्पण किया गया।

नये परमानेंट प्रोजेक्ट ‘लायंस आक्सीजोन’ के लोकार्पण एवं एक पेड़ माॅ के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा कोरबा), शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल बी.एस.बाली जी (पूर्व प्रान्तपाल), गेस्ट आफ ऑनर पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल जी (प्रथम वाईस डि. गवर्नर, डि. 3233 सी), प्रमुख वक्ता एमजेएफ लायन रिपुदमन पुसरी जी (द्वितीय वाईस डि. गवर्नर, डि. 3233 सी), स्पेशल गेस्ट श्री संुदर सिह धुर्वे जी (वन विस्तार अधिकारी, अनुसंधान एवं विस्तार वन मंडल, बिलासपुर), श्री प्रहलाद यादव जी (उप वनमंडलाधिकारी, अनुसंधान एवं विस्तार वन मंडल, बिलासपुर) थे। वही लायन राजेश अग्रवाल (जोन चेयरमेन), एमजेएफ लायन ईश्वर अग्रवाल जी (डायरेक्टर, इंटरनेशनल फंडिंग), एमजेएफ लायन आशीष अग्रवाल जी (पूर्व डिस्ट्रिक्ट सचिव) एवं लायन मोहन सिंह छाबड़ा जी (माइक्रो चेयरपर्सन-इंटरनेशनल कन्वेंशन) बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियो द्वारा *नये परमानेंट प्रोजेक्ट लायंस आक्सीजोन* का लोकार्पण किया गया तत्पश्चात् अतिथियो एवं विद्यार्थियो द्वारा *लायंस आक्सीजोन* परिसर में 1100 फलदार एवं छायादार पौधे लगाये गये। वृक्षारोपण पश्चात् क्लब शपथ ग्रहण समारोह क्लब अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता जी के अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। स्वागत उद्बोधन में विद्यालय के चेयरमेन एवं कार्यक्रम संयोजक पीएमजेएफ लायन डाॅ. राजकुमार अग्रवाल जी ने अतिथियो का स्वागत करते हुये कहा कि वर्तमान में पर्यावरण के असंतुलन के दुष्प्रभाव से हम सभी भलीभांति परिचित है। इस वर्ष जिस प्रकार की भीष्ण गर्मी का सामना सभी को करना पड़ा वह सभी को ज्ञात है और इसका एक ही मुख्य कारण है वृक्षो में कमी। इसीलिए लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल द्वारा नये परमानेंट प्रोजेक्ट लायंस आक्सीजोन का आज लोकार्पण किया गया। जहाॅ अतिथियो, लायन सदस्यो, छात्रों द्वारा एक पौधा अपनी माॅ के नाम पर लगाया गया है जिसकी संपूर्ण देखरेख क्लब एवं विद्यालय प्रबंधन द्वारा एक माॅ के ही समान की जायेगी। स्वागत उद्बोधन पश्चात् शपथ अधिकारी लायन प्रीतपाल बी.एस.बाली जी के द्वारा क्लब के नवीन कार्यकारिणी को विधिवत् शपथ दिलाया गया। शपथ अधिकारी द्वारा समस्त सदस्यो को शपथ विधि एवं लायनवाद के संबंध में सारगर्भित जानकारी दी। शपथ उपरान्त निवृत्तमान अध्यक्ष लायन मनोज गुप्ता जी के द्वारा क्लब का गान गेबल नवीन अध्यक्ष एमजेएफ लायन पवन अग्रवाल (आटों सेंटर) को प्रदान किया गया। शपथ पश्चात् उपस्थित समस्त अतिथियो ने अपने उद्बोधन में क्लब के इस नये परमानेंट प्रोजेक्ट एवं कार्यो की सराहना की। उद्बोधन पश्चात् क्लब की ओर से अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के अंत में क्लब कोषाध्यक्ष लायन दीपक जायसवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। अंत में क्लब महिला लायन सदस्यो द्वारा सावन महोत्सव का आनंद लिया गया।

उक्त कार्यक्रम में लायन भोजराम राजवाड़े, लायन मधुलता राजवाड़े, लायन नूतन राजवाड़े, लायन दर्शन अग्रवाल, लायन प्रेमलता अग्रवाल, लायन सुरेन्द्र कुमार डनसेना, लायन पपिन्दर कौर पुसरी, लायन मनमीत छाबड़ा, लायन सुनीता बाली, लायन रेखा अग्रवाल, श्रीमती प्रीती अग्रवाल, लायन सुजाता अग्रवाल, लायन ईश्तर तिग्गा, लायन रंजना महावर, लायन कुलविन्दर कौर भाटिया, लायन रितेश केडिया, लायन प्रेम शर्मा, लायन कैलाश गुप्ता, लायन जोशी जी, रोटरी क्लब से रोटरी मनीष अग्रवाल जी एवं अन्य क्लबो सदस्य, छात्रगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button