CHHATTISGARH PARIKRAMA

लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा “लायन ऑफ द रीजन” अवार्ड से हुए सम्मानित

डेजी रीजन के 9 क्लबों के 326 लायन सदस्यों में से किया लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा का चयन डेजी रीजन के चेयरपर्सन लायन पवन शर्मा ने

कोरबा ll विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था द इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डेजी रीजन में वर्ष 2023-24 में किये गये सेवा कार्यों में उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले लायन सदस्य एवं लायंस क्लब के सम्मान एवं अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन डेजी रीजन के वर्ष 2023-24 के रीजन चेयर पर्सन लायन पवन शर्मा द्वारा होटल ब्लू डायमंड में किया गया। जिसमें डेजी रीजन के 9 क्लबों के 326 लायन सदस्यों में से लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिये उन्हें “लायन ऑफ द रीजन” डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डेजी रीजन के रीजन चेयर पर्सन लायन पवन शर्मा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल एवं वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल ने सम्मानित किया। इसी कड़ी में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट को ऐक्टिव क्लब इन्डेवर अवार्ड से, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल को लीडरशिप पैरामाउंट अवार्ड से एवं लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट की कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड को ह्युमेनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित कीया। इस गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के श्रम एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, पार्षद नरेंद्र देवांगन, राम कुमार त्रिपाठी, वैभव शर्मा, नरेंद्र पाटनवार, मोरध्वज वैष्णव, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डेजी रीजन के सभी 9 क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के वर्ष 2023-24 के डेजी रीजन के रीजन चेयरपर्सन लायन पवन शर्मा, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन शैलेश अग्रवाल, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन विजय अग्रवाल, पीडीजी लायन एम.डी.माखीजा, लायन बसंत मिश्रा, लायन राजकुमार अग्रवाल, लायन राजेंद्र तिवारी, लायन डॉ.विजय अग्रवाल के अलावा लायन अशोक मोदी, लायन कैलाश गुप्ता, लायन कामायनी दुबे, लायन अजय धनौदीया, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, टेमर लायन नेत्रनन्दन साहू एवं टेल ट्वीस्टर लायन कमल धारिया विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अपनी सुमधुर ऊर्जामयी वाणी से लायन संतोष खरे, लायनेड रीतीका शर्मा, लायनेड प्रिया लिखमानिया ने कीया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजक क्लब लायंस क्लब आफ बाल्को के सचिव लायन किशोर अग्रवाल ने किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button