CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMAKORBANATIONAL

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में आयोजित निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर में 45 मरीज हुये लाभान्वित

मद्यपान,मोटापा,उच्चरक्तचाप एवं मधुमेह हेपेटाइटिस (यकृत शोथ) का प्रमुख कारण- डॉ.नागेंद्र शर्मा

28 जुलाई वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे (विश्व यकृत शोथ दिवस) पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा परामर्श शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव, छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ चिकित्सक लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल एवं शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर एवं उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पूजन अर्चन कर किया। शिविर में अपनी सेवायें दे रहे आयुर्वेद एवं योग चिकित्सा विशेषज्ञ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित छत्तीसगढ़ प्रान्त के ख्यातिलब्ध चिकित्सक वैद्य डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा ने शिविरार्थियों का उपचार करने के साथ साथ उनके लिए उपयोगी लाभकारी दिनचर्या , ऋतुचर्या, पथ्य, अपथ्य एवं आहार विहार के बारे में विस्तार से बताते हुए शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हेपेटाइटिस यानि यकृत शोथ लिवर को संक्रमित करने वाला रोग है, जो लिवर में सूजन तथा जलन पैदा करता है।जिसे हेपेटाइटिस यकृत शोथ कहते हैं। वैसे इस रोग का कोई निश्चित कारण ज्ञात नहीं है पर मोटापा, मधुमेह, उच्चरक्तचाप एवं शराब का सेवन इसके प्रमुख कारण हैं। त्वचा और आंखों का पीलापन (पीलिया), गहरे रंग का मूत्र होना, अत्यधिक थकावट महसूस होना, जी मिचलाना, उल्टी होना, पेट में दर्द व सूजन का होना इस तरह के लक्षणों का लंबे समय तक बने रहना हेपेटाइटिस यानि यकृत शोथ का कारण बन सकता है।अतः इन लक्षणों की उपस्थिति में समय रहते चिकित्सक से संपर्क कर जांच कराना चाहिये। डॉ. नागेंद्र शर्मा ने शिविर में कुल 45 मरीजों को परामर्श एवं उपचार देने के साथ ही सभीको अपने आहार विहार पर विशेष ध्यान देने की सलाह देते हुये, लिवर को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने हेतु हर प्रकार के नशे से दूर रहने को कहा। शिविर में लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा,अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठोड, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन शांता मडावे, संरक्षक लायन सुधीर सक्सेना, पीआरओ अश्विनी बुनकर, टेमर नेत्रनंदन साहू, टेल ट्विस्टर कमल धारिया, उपाध्यक्ष द्वय लायन संतु साहू तथा लायन मनोज मिश्रा, क्लब डायरेक्टर लायन देवेश मिश्रा, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन प्रत्युष सक्सेना, लायन भगवती अग्रवाल, चक्रपाणि पांडे, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, नीती साहू एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महवपूर्ण योगदान दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button