CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEENTERTAINMENTHOROSCOPEKORBANATIONAL

वार्ड 37 अंतर्गत सामुदायिक भवन के विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया राजस्व मंत्री ने

कोरबा 15 जुलाई 2023 – आज वार्ड क्र. 37 बालको सर्वेश्वरी सेवा आश्रम के समीप सामुदायिक भवन के विस्तार कार्य व अन्य सुविधाओं का भूमिपूजन किया गया। राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में भूमिपूजन कार्य सम्पन्न हुआ। राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि बालको क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में जनता की मांगों के अनुसार बहुत से विकास कार्य कराये गये, जैसे सड़कों का निर्माण, जगह-जगह उद्यान, ओपनजिम आदि विभिन्न विकास कार्य किये जा चुके है और निरन्तर आवश्यताओं के अनुरूप कार्य कराये जा रहे हैं। पूर्व में वार्ड 37 सर्वेश्वरी सेवा आश्रम के सदस्यों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग रखी थी किन्हीं कारणवश कार्य नहीं हो पाये, लेकिन आज महापौर मद से 13 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कराया जाएगा जिसका भूमिपूजन कर जल्द ही लोकार्पण कार्य भी कराया जायेगा।
राजस्व मंत्री ने किया पौधारोपण- भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पहुंचे मा. राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने फलदार वृक्ष लगाकर लोगों को संदेश दिया कि बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पर्यावरण संरक्षण करना नितांत आवश्य है, जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान मानव जीवन खतरे में आ रहा है, इसके लिए हमारी सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागृत करने का कार्य कराया जा रहा है इस दौरान उपस्थित अन्य जन प्रतिनिधि तथा आम नागरिको द्वारा पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम के दौरान महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि हमने वार्ड 37 के नागरिकों द्वारा सामुदायिक भवन की मांग रखी थी तब मैने कहा था कि इस प्रस्ताव को मान. राजस्व मंत्री एवं हमारे क्षेत्र के विधायक श्री अग्रवाल से इस प्रस्ताव को रखा तथा सहज स्वीकृति प्रदान कर उनके हाथों भूमिपूजन सम्पन्न हुआ।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी के साथ ही सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, सपना चौहान, संतोष राठौर, दुष्यंत शर्मा, बद्रीकिरण, देवी दयाल सोनी, गंगाराम भारद्वाज, एल्डरमेन आरिफ खान, के. एन. सिंह, संतोष शांडिल्य, सत्येन्द्र दुबे, अमरूदास महंत, फुलदास महंत, आशा जोशी, डॉ. एच. के. राठौर, प्रदीप पुरायणे, रश्मि सिंह, रूबि तिवारी, अनवर रजा, एफ.डी. मानिकपुरी, महेश अग्रवाल, राकेश पंकज, प्रभात डड़सेना, विकास डालमिया, गुड्डू थवाईत, लक्ष्मी महंत, मुन्ना खान, धर्मेद्र निर्मलकर, अजय जायसवाल, शशीलता पाण्डेय, पुष्पा पात्रे, नारायण लाल कुर्रे, धनेश्वरी चौहान, चन्द्रकुमार, तुलसी कंेवट, विजय धींवर, दुर्गेश महंत, विकास डालमिया, शाहिदा खान, सुशीला जायसवाल, बसंती, शबनम परवीन, ज्योति, ए.डी. जोशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button