CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
विकसित भारत संकल्प यात्रा यात्रा के तहत शिविर का आयोजन,जाने कब और कहाँ
कोरबा 19 दिसम्बर 2023/ विकासखंड कोरबा के ग्राम रजगामार में 10 बजे से, कोरकोमा में दोपहर 2 बजे से, विकासखंड कटघोरा के ग्राम जेंजरा में 10 बजे से और हुंकरा में 2 बजे से, पोडी उपरोडा ब्लॉक के पाथा में 10 बजे से, ऐतमानगर में दोपहर 2 बजे से, करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम चोरभट्ठी में 10 बजे से, मदवानी में 2 बजे से, विकासखंड पाली के ग्राम पटपरा में 10 बजे से और नवापारा में दोपहर 2 बजे से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया है। इसी तरह नगर पालिक निगम कोरबा अंतर्गत दादर चौक वार्ड क्रमांक 31 उपस्वास्थ्य केंद्र के पास सुबह 10 बजे से, दोपहर 2 बजे से वार्ड क्रमांक 40 में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर लगाया जाएगा।