CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
विधानसभा चुनाव में कोरबा से भाजपा प्रत्याशी होंगे लखनलाल देवांगन,राजनीति सफर जानने के लिए पढ़ें
कोरबा ll लखन लाल देवांगन का जन्म 12 अप्रैल 1962 को हुआ उनके पिता का नाम श्री तुलसीराम देवांगन हैंl लखनलाल देवांगन के राजनीतिक सफर पर एक नजर डाले तो, लखन लाल देवांगन पहली बार 2005 में कोरबा नगर निगम के मेयर के रूप में चुने गए थे । 8 दिसंबर 2013 को, देवांगन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बोधराम कंवर को हराकर कटघोरा निर्वाचन क्षेत्र से छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्य बने , जो उसी सीट से छह बार विधायक रहे थे। रमन सिंह के तीसरे कार्यकाल में मंत्रालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, ग्रामोद्योग, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी के लिए संसदीय सचिव ( राज्य मंत्री रैंक) बने । देवांगन ने फिर 2018 का विधानसभा चुनाव लड़ा कटघोरा से पुरूषोत्तम कंवर (कांग्रेस) के खिलाफ लेकिन कंवर से 11,511 वोटों से हार गये।