विवि पुनर्मूल्यांकन परिणाम जारी करने में कर रहा देरी, छात्र परेशान
कई छात्रों को सप्लीमेंट्री परीक्षा के आदेश का इंतजार
अंबिकापुर। संभाग के सबसे बड़े संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय द्वारा कुछ माह पूर्व सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, इसके पश्चात सभी विषयों के परीक्षा परिणाम जारी किए गए। कई छात्र परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट थे। परीक्षा परिणाम में त्रुटि का आरोप लगाते हुए इनके द्वारा विश्वविद्यालय में कई बार आवेदन दिया गया परंतु विवि से इन्हें कोई उचित आश्वासन नहीं मिला। छात्रों की समस्याओं को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फॉर्म भरवाया गया। इसके बाद काफी समय बीत गया, विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन का परिणाम जारी नहीं किया जा रहा है, जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। छात्रों का कहना है अन्य विश्वविद्यालयों में पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया तेज है, परिणाम भी जारी किए जा रहे हैं। कई छात्र ऐसे हैं जो दो से अधिक विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं वे शासन की ओर से सप्लीमेंट्री परीक्षा कराने का आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। इन छात्रों की समस्याओं को देखते हुए गैर राजनीतिक दल आजाद सेवा संघ छात्र मोर्चा द्वारा कुलसचिव के नाम डिप्टी रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपकर पुनर्मूल्यांकन परिणाम जल्द से जल्द जारी करने की मांग की गई। इस दौरान संघ के संजय बड़ा, गुरप्रीत, अमन सहित अन्य उपस्थित रहे।