CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS
विशाल स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर एवं यातायात जागरूकता कल बुधवार को पंचायत भवन में
हरदीबाजार :- ग्राम पंचायत हरदीबाजार में विशाल स्वैच्छिक महा रक्तदान शिविर एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम सम्मान बुधवार 20दिसंबर कै ग्रामपंचायत भवन हरदीबाजार में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक होना है जिसके लिए ग्रामपंचायत भवन में तैयारी कि जा रही है । वहीं इस आयोजन में क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है ,जिससे आप के द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरुरतमंद मरीज को मिल सके ।