शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा में शिक्षक दिवस कार्यक्रम सम्पन्न
कोरबा ll शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा विकासखंड पाली के तहत शिक्षक दिवस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम सरस्वती मां की प्रतिमा व डॉक्टर राधाकृष्णन की तैल्या चित्र पर माल्यार्पण ,दीप प्रज्वलित, तिलक लगाकर एवं बर्थडे केक काटते उपस्थित शिक्षक गण एवं छात्र-छात्राएं। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सभी शिक्षकों का श्रीफल,गिफ्ट, पेन एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया l
गया, शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष शिव राठौर द्वारा भी शिक्षकों को गिफ्ट,पेन से सम्मानित किया गया, शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य बीरभद्र सिंह पैकरा व्याख्याता गण डीके लहरें ,सुरेंद्र कुमार राठौर, संजय सिंह राठौर, मीनू कुमार लहिमोर ,आर आर श्रीवास ,श्रीमती कुंती मिन्ज,संजय कुमार साहू, डीके पात्रे,श्रीमती रश्मि तिवारी ,राधिका सोनी, दीप्ति सोनी ,विजय कुमार जांगड़े शिवचंद पंकज, अशोक जायसवाल ,रविकांत मंढरिया, एन के डहरिया , अविनाश कौशिक, अविनाश पैकरा , रासेयो कार्यक्रम अधिकारी राजू प्रसाद सारथी,बोट सिंह कोरवां ,सरिता,राजाराम स्टाफ गण विद्यालय के शाला नायक यामिनी लहरें,अनुज भारद्वाज छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर शिक्षक दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया।