CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

सार्वजनिक क्षेत्र समाप्ति की ओर, देश में आदिवासियों, दलितों का उत्पीड़न बढ़ा-सोड़ी

माकपा ने शहीद कंवल साय व पिछारी बाई को दी श्रद्धांजलि, शहीद मेला का आयोजन

अंबिकापुर। मार्क्ससवादी कम्युनिस्ट पार्टी सरगुजा ने पूर्व घोषणा के अनुरूप इस वर्ष भी शहीद कंवल साय व पिछारी बाई को विनम्र श्रद्धांजलि देने श्रद्धांजलि सभा एवं शहीद मेला का आयोजन लुंड्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राई के सतीटिकरा में किया गया। आयोजन विगत लगभग 33 वर्षों से किया जा रहा है।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मजदूर एवं सीपीएम नेता जीएस सोड़ी ने कहा कि हमारे देश में पूंजीपतियों का शिकंजा और ज्यादा कसता जा रहा है, चाहे वह औद्योगिक क्षेत्र हो या रेल, भेल, बीएसएनल, चाहे कोई भी सार्वजनिक कल कारखाना हो, सभी पूंजीपतियों के हवाले किए जा रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र को समाप्त किया जा रहा है। पूरे देश में आदिवासियों, दलितों का उत्पीड़न हद से ज्यादा बढ़ गया है। महिलाओं की बेइज्जती इस समय जितनी हुई है, उतनी कभी नहीं हुई थी। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों इन सब मामलों में एक समान है। उन्होंने कहा हमें ऐसे शासन व्यवस्था की जरूरत है जो न्याय, कानून, समानता व भाईचारा के सिद्धांत का पालन करते हुए प्रजातांत्रिक ढंग से देश को आगे बढ़ाए, यह काम केवल और केवल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ही कर सकती है। उन्होंने कहा ये सब पूंजीपतियों की पार्टियां हैं, इन्हें हटाकर जनवादी सरकार स्थापित करना देश की जनता के सामने सबसे बड़ा लक्ष्य है। सभा को संबोधित करते हुए सीपी शुक्ला ने क्षेत्र के बहादुर जनता की तारीफ की और शुरू से लेकर अंत तक के संघर्ष की कहानी को बयां किया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र सामंतों, साहूकारों के शोषण उत्पीड़न का क्षेत्र था। इस मेले की उपस्थिति आज बताती है कि लोगों को किस कदर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति प्यार और मोहब्बत है। मेले में हजारों की संख्या में आमजन की उपस्थिति रही। सभा को अनंत सिन्हा, गंगा प्रसाद यादव, किसान नेता पियर सिंह, माधव सिंह ने भी संबोधित किया। सभा का संचालन ऋषि कुमार गुप्ता ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button