CHHATTISGARH PARIKRAMA

स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी स्कूल हरदी बाजार में मनाया शिक्षक दिवस

हरदीबाजार (नीलेन्द्र राठौर):- हिंदुस्तान के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रख्यात शिक्षाविद्,महान विचारक,भारत रत्न से सम्मानित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में प्रतिवर्ष 5 सितंबर को मानते है । इस दिन स्कूली बच्चे अपने शिक्षकों का सम्मान करते हुऐ आशिर्वाद लेते हैं और कक्षा में स्वयं शिक्षक बन अपने कक्षा में पठन पाठन का निष्पादन करते हैं ।

इस कड़ी में हरदीबाजार के शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । जिसमें विद्यालय के जन भागीदारी व विकास प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा चुलेश्वर राठौर मुख्य अतिथि रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति पाली जनपद सदस्य मुकेश जायसवाल रहे एवं हरदीबाजार प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबूराम राठौर, उपाध्यक्ष निलेंद्र राठौर, सचिव राजाराम राठौर,कोषाध्यक्ष विनोद उपाध्याय रहे वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण राठौर, युवा नेता बंटी राठौर, मनहरण पटेल का स्कूल के छात्राओं ने तिलक लगाकर,श्रीफल भेंट एवं बुके से स्वागत किया वही शिक्षक दिवस के अवसर पर अतिथियों के द्वारा शिक्षकों को तिलक लगाकर श्रीफल एवं बुके से सभी अतिथियों के द्वारा शिक्षकों को पेन डायरी से सम्मान किया गया वहीं स्कूल के समिति अध्यक्ष चुलेश्वर राठौर के द्वारा प्राचार्य गणेश सिंह कंवर का सम्मान किया गया तत्पश्चात सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया अपने उद्बोधन में चुलेश्वर राठौर के द्वारा सभी छात्राओं एवं शिक्षकों कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह अपने सभी बच्चों को प्रकाश देता है जिस तरह से मोमबत्ती भले ही स्वयं पिघलता है और सभी अंधेरा को नष्ट करता है और प्रकाश देना नहीं छोड़ता इस प्रकार से समस्त शिक्षक अपने बच्चों को प्रकाश देते हुए अंधेरा से उजाले की ओर ले जाता है शिक्षा एक गुरु माता-पिता के रूप में होता है, हमें हमेशा अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिए वही संबोधित करते हुए सभापति मुकेश जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु देव महेश्वर और गुरु साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः हमेशा गुरुओं का सम्मान करना है आज शिक्षक दिवस है शिक्षक दिवस के ही दिन सम्मान नहीं बल्कि हमेशा शिक्षकों का सम्मान करना होगा गुरु ऐसा होता है कि अपने आप को जलाकर सभी अपने सभी बच्चों को उजाला देता है और उन्हीं से आज बच्चे अच्छे शिक्षा ग्रहण कर अधिकारी नेता जैसे समाज में बैठने लायक नागरिक बनता है हमेशा हमें शिक्षकों का सम्मान करना होगा इस दौरान स्कूल के प्राचार्य गणेश सिंह कंवर के द्वारा आए अतिथियों एवं बच्चों को संबोधित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और कहा गया कि हम सभी शिक्षक अपने सभी बच्चों को अच्छी राह दिखाने का प्रयास करते हैं अच्छा शिक्षा देने का प्रयास करते हैं समाज में बैठने लायक बनाने का हम कोशिश करते हैं और हमारा यही रहता है कि सभी बच्चे अच्छी पढ़ाई अच्छा शिक्षा ग्रहण कर अच्छे नागरिक बने ।

इस दौरान श्रीमती विमला राठौर, श्रीमती गायत्री राठौर, उत्तम लाल डहरिया,प्रमोद कुमार राठौर, विजय कुमार राठौर, श्रीमती रीता सिंह, श्रीमती प्रियंबा राजवाड़े, श्रीमती अदिति उपाध्याय, श्रीमती कंचन शीला नायक, श्रीमती नीलिमा पांडे ,श्रीमती लता अनंत सहित शिक्षकगण छात्राएं उपस्थित थे ।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button