हसदेव नदी उफान पर,दर्री बांध मे जल का भराव
स्थानिया लोगों ने प्रशासन की भूमिका पर उठाए सवाल,बिना सुचना छोड़ दिया पानी
कोरबा। जिले मे लगातार हो रही बारिश के चलते निचली बस्तियों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हसदेव नदी अपने उफान पर है। दर्री बांध से जल का भराव कम करने के लिए यहाँ से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सीतामणी में नदी किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ आ गयी है। यहाँ से लोगों अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थानों मे जा रहा है।कोरबा के सीतामणी विश्राम गृह के सामने बसी बस्ती में हालात बिगड़ने लगे है। बस्ती में नदी का पानी घुस गया है जिससे कई घर डूब गए है। बाढ़ की जानकारी जैसे ही लोगों को हुई वैसे ही बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने में जुट गए बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर जिस तरह से बाढ़ की स्थिती निर्मित हुई है उसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की भूमिका को सवालों के घेरे में खड़े किया है। उनका कहना है कि बिना सूचना दिए बांध से नदी में पानी छोड़ दिया गया हैl