होली मिलन समारोह के दौरान फूड प्वाइजनिंग से मचा हड़कंप…
बलरामपुर(संजय गुप्ता)/बलरामपुर जिले के रामचंद्र पुर क्षेत्र में दर्जनों गांव में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल ग्रामीण दूषित भांग पीने की वजह से दर्जनों फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए.. होली से एक दिन पहले कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने गृहग्राम में आयोजित किया था जिसमे क्षेत्र के 75 से भी अधिक गांवों के लोग हुए थे शामिल.. बाद फिर स्थिति ऐसी निर्मित हो गई थी कि पीड़ितों के लिए स्वास्थ्य केंद्र में बिस्तर कम पड़ गए.. हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर ग्रामीणों का ईलाज करने युद्ध स्तर पर जुट गए..
बलरामपुर मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया
की मुख्य रूप से सनवाल, डिंडो,रामचंद्रपुर, बगरा सहित आसपास के लगभग 75 गांव के लोग प्रभावित हुए हैं.. वर्तमान में 14 गांव के 144 लोंगो का उपचार सनावल उप स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है.. वहीं कुछ अस्पताल में भर्ती मरीजों ने बताया कि वो सभी होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे जहां उन्होंने भाग का सेवन भी किया था जिसके वजह से उन्हें उल्टी और डिसेंट्री की शिकायत होने लगी
.. इस मामले में सीएमएचओ ने बताया कि होली के दौरान खाने-पीने से ग्रामीण फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं, सभी की स्थिति सामान्य है और कुछ को डिस्चार्ज भी किया जा रहा है.. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी स्थिति सभी की सामान्य है और उन सभी पर सतत् निगरानी रखते हुए है सभी का इलाज़ चल रहा है…
बाइट_मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, Dr. बसंत सिंह
बाइट_राजू गुप्ता, स्थानीय
बाइट_स्थानीय