1080 नग चादर से भरा पिकअप पकड़ाया, वाहन जांच के दौरान बांगो पुलिस को मिली सफलता
कोरबा: जिले में विधानसभा के मद्देनजर चलाए जा रहे वाहन जांच अभियान में पुलिस को एक के बाद एक बड़ी सफलता हाथ लग रही है। जहां उरगा पुलिस ने 22 लाख रुपए कीमती साड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ने में सफलता पाई, इसके कुछ ही घंटे बाद बांगो पुलिस ने 1लाख 72 हजार रुपए कीमती 1080 नग चादर से भरे पिकअप को जप्त किया है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच में जुट गई है।
पुलिस कप्तान जितेन्द्र शुक्ला ने विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अवैध केश फ्लो रोकने दिशा निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश एएसपी अभिषेक वर्मा व एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में बांगो पुलिस चेकिंग पॉइंट में लगातार वाहन जांच कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह उनि. महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार, आरक्षक इतवार कंवर, गजेन्द्रपाल बांगों थाना बेरियर में वाहन चेकिंग कर रहे थे। जांच के दौरान गणेश कुमार गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरौदा, थाना गढहनी, जिला भोजपुर बिहार हामु सिंधी कॉलोनी चाम्पा थाना चाम्पा जिला जॉजगीर चाम्पा छ0ग0 मौके पर पहुंचा। उसे रोककर वाहन पीकप क्रमांक-04 एमएस 8876 की तलाशी ली गई, तो वह चादर से लोड मिला। जिसके संबंध न तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत किया गया और न ही संतोषजनक जवाब मिला। लिहाजा पुलिस ने कटपीश एवं 12 बाई 07 के 1080 नग चादर को जप्त कर लिया। जिसकी कीमत 1 लाख 72 हजार 800 रूपए आंकी गई है। मामले में पुलिस वैधानिक कार्रवाई उपरांत जांच में जुट गई है।