17 एक्टर्स ने काम किया था इस फिल्म में फिर भी हुई थी फ्लॉप
बॉलीवुड फिल्मों का हिट या फ्लॉप होना लगा ही रहता है. जहां आज 50 से 100 करोड़ के बजट वाली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाती हैं तो वहीं कम बजट की फिल्में ताबड़तोड़ कलेक्शन करती हुई नजर आती हैं. हालांकि कुछ फिल्में ऐसी हैं, जो भले ही जबरदस्त कलेक्शन ना करके फ्लॉप हुई हो लेकिन फिल्म की कहानी और एक्टर्स आज भी फैंस का दिल जीत लेते हैं.
1993 में आई ऐसी ही एक फिल्म थी, जिसका नाम था किंग अंकल. 2 घंटे 51 मिनट की इस फिल्म में 17 एक्टर्स ने काम किया था, जिसमें शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ, नगमा, सुश्मिता मुखर्जी, देब मुखर्जी, देवेन वर्मा, यूनुस परवेज, दिनेश हिंगू,दीवान सरार, बीरबल, कोका कोला, अनु अग्रवाल, परेश रावल, दलीप ताहिल, पूजा रुपरेल, निवेदिता जोशी, विवेक वसवानी और भारत कपूर जैसे एक्टर्स ने काम किया था. हालांकि 3 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस 2 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई थी.