CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS
2000 रुपये के नोट बदलवाने में गिनती के दिन बाकी? चेक कर लो अपने गुल्लक और रसोई के डिब्बे, चूके तो…
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट बदलने का जो टाइम दिया था, वह पूरा होने वाला है. अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं इस डेडलाइन के खत्म होने में. अगर आपने अभी तक अपने पास रखे नोट को बैंक में जमा नहीं कराया या फिर बदलवाया नहीं है तो बस यही वह समय है, जब आपको जल्दी अपना काम पूरा कर लेना चाहिए.
तो, अब जबकि आपके पास सिर्फ गिनती के दिन बचे हैं तो जल्दी से अपने गुल्लक और रसोई के डिब्बों को खंगाल लीजिए. अगर आपके पास कहीं भी 2000 रुपये का कोई नोट रखा है तो जल्दी से उसे खोज निकालिए और बैंक पहुंच जाएये. एक बार टाइम निकल गया तो फिर पछताने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा, क्योंकि डेडलाइन के बाद 2000 रुपये का नोट अमान्य करार दे दिया जाएगा. यानी समय बीत जाने के बाद आपका 200 रुपये का नोट बिलकुल बेकार हो जाएगा.