22 अगस्त को सरगुजा में युवाओं से मुख्यमंत्री बघेल करेंगे भेंट मुलाकात, सहित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
अम्बिकापुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 22 अगस्त को अंबिकापुर में युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया जाएगा। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है। अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड में भेंट मुलाकात युवाओं के साथ किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसे लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है, वही व्यवस्थाओं का जायजा लेने आज कलेक्टर कुंदन कुमार के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारी पीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री के आने से पूर्व व्यवस्थाओं का जायजा लिया, सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई है और लगभग कमियों को पूरी की जा रही है। सीएम के आने से पूर्व संभाग भर से पुलिस बल भी तैनात किए जा रहे हैं। इसके साथ ही यातायात व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने की कवायद पुलिस विभाग के दौरा की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के साथ-साथ अंबिकापुर में बने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम कॉलेज का उद्घाटन भी करेंगे। जिसके बाद कलेक्टर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा, इसके साथ अन्य कार्यक्रमों में भी मुख्यमंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल के साथ उप मुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, प्रभारी मंत्री डहरिया एवं स्थानीय विधायक व कैबिनेट दर्जा प्राप्त आयोग व मंडल के अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।