CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

25 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़कों का भूमिपूजन

अंबिकापुर। अंबिकापुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 के करीब दर्जन भर गांवों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने सड़क और उप स्वास्थ्य केंद्र की सौगात दी। उन्होंने विभिन्न ग्रामों में 25 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़कों का भूमिपूजन करने के साथ ही दो नए उप स्वास्थ्य कंेद्र को भी लोकार्पित किया। इस दौरान उन्होंने कई नए इलाकों में बनने वाली सड़कों से संबंधित क्षेत्रों का मोटरसाइकिल से भ्रमण कर निरीक्षण किया। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 के ग्राम सुंदरपुर, बिलासपुर, सुखरी, सपना, बकिरमा, रनपुरकला, लब्जी आदि गांवों में करीब 40 किलोमीटर लंबी सड़कें, जिसमें नवीन सड़क के साथ पुरानी सड़कों का नवीनीकरण भी शामिल है, इसके निर्माण का भूमिपूजन ग्राम सुंदरपुर में किया गया। इन सड़कों का निर्माण व नवीनीकरण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत होना है। सडकों के भूमिपूजन उपरांत जिला पंचायत उपध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों के साथ इन सभी सड़कों का निरीक्षण किया। ग्राम सपना खास से फतेहपुर के मध्य बनने वाले छह किलोमीटर लंबे नवीन मार्ग का कुछ हिस्सा चार पहिया वाहन के अनुकूल नहीं होने के कारण उन्होंने मोटरसाइकिल से इस मार्ग का निरीक्षण किया। इस मार्ग के अलावा बकिरमा खास से पहाड़पारा, रनपुर कला के तर्रीपारा से रनपुरकला मुख्य बस्ती, हर्राटिकरा के कालापारा से हर्राटिकरा मुख्य बस्ती मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत व लब्जी से बकिरमा तक के मार्ग का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत होगा। सुंदरपुर पंचायत में फुटामुड़ा से चिटकीपारा, इसी पंचायत में बिलासपुर रोड से सेमरपारा-जंगलपारा होते सुखरी रोड तक के मार्ग, हर्राटिकरा पंचायत में सुखरी मेन रोड से नालापारा मार्ग के रिनिवल वर्क का भी भूमिपूजन हुआ। इस दौरान उनके साथ पीसीसी महासचिव द्वितेन्द्र मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण विनय शर्मा, शैलेन्द्र सोनी, याकूब, राजकुमार तिवारी, फैजल सिद्दीकी, नरेन्द्र वैष्णव, जतन राम, दीपक, जयपाल यादव, गोपी मौजूद थे।

दो नए उपस्वास्थ्य केंद्रों की सौगात

जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने करीब 28 लाख की लागत से बनने वाले दो नवीनीकृत उप स्वास्थ्य केंद्रों का उद्घाटन भी किया। नए उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम बकिरमा एवं ग्राम रनपुरकला में स्थित हैं। इन दोनों उप स्वास्थ्य कंेद्रो के पुराने भवन जीर्ण-शीर्ण हो गए थे। नए नार्म्स के मुताबिक यहां आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी संभव नहीं था। इस कारण इन दोनों गांवों में नए उप स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना की गई। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नवीन स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के बाद बीमारियों के प्राथमिक इलाज के साथ ही विशेष तौर पर महिलाओं के प्रसव की बेहतर व्यवस्था नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्रों में मिलेगी। इन भवनों में अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार भी हो सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button