28 दलों के INDIA गठबंधन का महामंथन आज, मायावती और अकाली दल पर सस्पेंस खत्म, ममता बोलीं- सबक सिखाएंगे
INDIA Mumbai Meeting: विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई (Mumbai) में विपक्ष के दिग्गजों का जमावड़ा लगने लगा है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आरजेडी चीफ लालू यादव समेत कई नेता मुंबई पहुंच चुके हैं. इस दो दिवसीय बैठक का आयोजन गुरुवार (31 अगस्त) और शुक्रवार (1 सितंबर) को होगा.
इससे पहले बुधवार (30 अगस्त) को एमवीए (महा विकास अघाड़ी) नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बैठक की जानकारी दी. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने दो और क्षेत्रीय दलों को शामिल करके अपना विस्तार किया है.
इंडिया में शामिल दलों की संख्या हुई 28
इंडिया के घटक दलों की संख्या 28 हो गई है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, गठबंधन में महाराष्ट्र की वामपंथी पार्टी पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्ल्यूपी) और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है. तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.
बैठक में इन मुद्दों पर होगी चर्चा
कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने बताया, “इंडिया गठबंधन आगे बढ़ रहा है. इस बैठक में चुनाव लड़ने की रणनीति, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, लोगो और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की जानी है.” अभी तक इंडिया गठबंधन के संजोयक और समन्वय समिति के सदस्यों को लेकर भी फैसला नहीं हुआ है. इस बैठक में इसपर भी चर्चा हो सकती है.
क्या अकाली दल भी आएगा इंडिया में?
इसके अलावा शरद पवार ने शिरोमणि अकाली दल के इंडिया में आने की अटकलों पर भी रुख साफ किया. एनसीपी चीफ ने कहा, “अकाली दल का हमारे साथ आना मुश्किल है क्योंकि पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ हैं. अगर अकाली दल साथ आएगा तो डिफरेंस पैदा होगा.”