CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत हृदय रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा देंगे अपनी चिकित्सकीय सेवायें,सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से जीवन रक्षा हेतु सावित्री आसन, सीपीआर थेरेपी की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जायेगा,समस्त प्रकार के हृदय रोगों के लिये उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा,हृदय रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तक भी निशुल्क दी जायेगी

29 सितंबर विश्व हृदय दिवस पर स्वस्थ भारत समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में सभी प्रकार के हृदय रोगों हेतु निःशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनांक 29 सितंबर 2023 शुक्रवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक आयोजित है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवाएं देंगे। शिविर में विशेष रूप से अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करने वाले छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने शिविर के विषय में बताते हुये कहा की प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे (विश्व हृदय दिवस) मनाया जाता हैं जिसका उद्देश्य लोगो को हृदय रोगों के प्रति जागरूक करना है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। इसी तारतम्य में आयुष मेडिकल एसोसिएशन, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हृदय रोगों के लिये निशुल्क आयुर्वेद योग चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

हृदय रोगों में सडन कार्डियक अरेस्ट (हृदयाघात) से सबसे ज्यादा मृत्यु के आंकड़े सामने आते है हृदयाघात कभी भी किसी को भी कहीं पर भी आ सकता है। जिससे जीवन रक्षा के लिये उपयोगी प्राथमिक उपचार में प्रयोग में लाये जाने वाले सावित्री आसन, सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन अर्थात हृदफुफ्फुसीय पुनर्जीवन) मेडिकल थेरेपी की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण भी चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के सदस्यों द्वारा निशुल्क प्रदान किया जायेगा। साथ ही समस्त प्रकार के हृदय रोगों के लिये उपयोगी अर्जुन क्षीर क्वाथ भी निशुल्क पिलाया जायेगा। साथ ही हृदय रोगियों के लिये उपयोगी स्वास्थ्य पुस्तक भी निशुल्क दी जायेगी। साथ ही शिविर में आये हृदय रोगियों की निःशुल्क जांच एवं परामर्श के साथ उनके लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा । साथ ही हृदय रोगियों हेतु उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल एवं विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नीतीश डालमिया ने अंचलवासियों से दिनांक 29 सितंबर 2023 शुक्रवार को पतंजलि चिकित्सालय निहारिका में हृदय रोगों के लिये आयोजित इस विशेष शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button