कोरबा:- साडा कॉलोनी जमनीपाली में श्रीमद् भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। साडा कॉलोनी स्थित सप्तदेव शिव मंदिर परिसर से बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा साडा कॉलोनी के विभिन्न मांग से गुजरती हुई पुनः सप्तदेव शिव मंदिर में कार्यक्रम स्थल पर पहुंची।
जहॉ आचार्य पवन कुमार गोस्वामी ने भागवत की पूजा अर्चना की और कलश की स्थापना की गई।
आचार्य पवन कुमार गोस्वामी ने अपने प्रवचन में श्रीमद् भगवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का प्रयास करने से मानव जीवन में कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मो का उदय होता है। कथा सुनने से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।
कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। आचार्य पवन कुमार गोस्वामी आचार्य बांके बिहारी गोस्वामी के लघु भ्राता एवं आचार्य गोविन्द बाबा गोस्वामी के पुत्र है। कथा आज दिनांक 03-08-23 से दिनांक 09-08-23 तक होगी। 09 अगस्त को विशाल भण्डारा के साथ कथा का समापन होगा।
श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में साडा कॉलोनी जमनीपाली सहित क्षेत्र के श्रद्धालुजनों का सहयोग सराहनीय है।