44 लाख का पटाखा मानिकपुर चौकी पुलिस ने किया जप्त
कोरबा :जिले की मानिकपुर चौकी पुलिस ने दादर खुर्द इलाके में छिपाकर अवैध रूप से रखे गए लगभग 44 लाख रुपए के पटाखे को जप्त किया है। पटाखा व्यवसायी के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।
दीपावली पर्व बस आने ही वाला है। इस अवसर पर जश्न की तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। इस पर्व पर पटाखे की खूब बिक्री होती है। पटाखा बेचकर लाभ कमाने की मंशा से कई व्यापारी असुरक्षित रूप से पहले ही पटाखा लाकर गोदाम में रख लेते हैं। यह अवैध भंडारण बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण देता है। इसलिए पुलिस दीपावली से पहले इस तरह के भंडारण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए फटाका जप्त किया करती है। इस वर्ष भी अवैध भंडारण करने वालों पर पुलिस की नजर है।
कोरबा शहर के दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन अलग-अलग ठिकानो से लगभग 44 लाख रुपए कीमत के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न फटाका को बरामद किया गया। पटाखा को अलग-अलग 83 कार्टून में रखा गया था जिसे जप्त कर धारा 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फटाखा व्यवसायी पर की गयी इस कार्यवाही के बाद अन्य फटाका व्यवसाईयों में हड़कप मच गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही हैं।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू, आरक्षक अशोक पाटले, संजय साहू, इमरान खान, प्रधान आरक्षक राकेश सिंह, आरक्षक संदीप भगत, राकेश कर्ष, महिला आरक्षक रिहाना फातिमा, साइबर सेल कोरबा से प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर पांडे, गुनाराम सिंहा, आरक्षक सुशील यादव, प्रशांत सिंह, आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा आदि शामिल रहे।