CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन मिलने से कौतूहल का विषय बना

बांकी मोंगरा(निशांत झा)

कटघोरा विकास खंड अंतर्गत ग्राम जवाली में दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन मिलने से कौतूहल का विषय बन गया है. ग्रामीणों के बीच इस दुर्लभ प्रजाति को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग (Forest Department) टीम ने पैंगोलिन को रेस्क्यू कर लिया है. मामला कोरबा जिला के जवाली गांव का है, जहां दुर्लभ प्रजाति के जानवर पैंगोलिन दिखने से अफरातफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को दी. वन विभाग की टीम ने उसे रेस्क्यू किया । ग्रामीणों ने बताया कि पुराने समय में इस जानवर को खपरी के नाम से भी जाना जाता था. सांप और छिपकली की तरह दिखने वाला ये जीव स्तनधारी जीवों की श्रेणी में आता है. पैंगोलिन के मिलने के बाद कुछ ही समय में उसे देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र से भटक कर यह पैंगोलिन गांव में पहुंचा और गांव के अम्बेडकर मोहल्ला जवाली की गली में रात को 9 से 10 बजे के बीच देखने को मिला,गांव के युवक लाला ने बताया कि वह रात को 9 बजे आसपास घर ले बाहर खाना खाकर अपने घर के बाहर टहलने के लिए निकला था।तभी घर से लगे दुकान की शटर से आवाज आने लगी,वह तेजी से घर की ओर गया फिर घर टार्च लेकर आया,तभी देखा कि दुर्लभ प्रजाति का जीव है। वह चिल्लाकर आसपास के लोगों बुलाया,तब जाकर पता कि वह पेंगोलिन था।रात को ही वन वन विभाग को भी दी इसकी सूचना दी गई.लोगों के लिए यह एक अचरज भरा अनुभव था. कुछ लोग इसे देखकर डर भी गए थे. इस जानवर ने किसी भी इंसान को हानि नहीं पहुंचाया बल्कि वह अपनी धुन में इधर-उधर भटकता रहा. बता दें कि पैंगोलिन एक स्तनधारी जानवर है । यह एक दुर्लभ जानवर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button