90%से अधिक अंक लाकर विद्यार्थियों ने डीएव्ही कोरबा का बढा़या मान
कोरबा, 13/05/24 , डीएव्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा की कक्षा दसवीं और बारहवीं के सीबीएसई की परीक्षा में 90% से अधिक अंक लाकर विद्यार्थियों ने बढ़ाया डी ए व्ही कोरबा का मान बढ़ाया है।
कक्षा दसवीं के कुल 11 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किया। कक्षा दसवीं में दर्शील सिंह-97.40% , सौम्या जैन-96.20%, मयंक बघेल-94.20%, ओम दीक्षित-93.80%, पर्युल जैन-93.60%, पारस कुमार जैन-92.40%, जीत कुमार साहू-92.40%, पारस जैन-91.60%,अंश सिंह भदौरिया-91.40%, पूर्वी साहू-90.80%,यादित्य कुमार-90.40%, अंक अर्जित किया।
इसी प्रकार 12वीं सीबीएसई की परीक्षा में कुल दो विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।जिसमें गणित संकाय से इशानी कौर-92.60% तथा वाणिज्य संकाय से हर्षिता कुर्रे-93.20%अंक अर्जित किये। कक्षा 10 वीं और 12वीं में विद्यालय का 100% परिणाम रहा। विद्यार्थियों के इस उपलब्धि पर स्थानीय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री दीपक पांड्या (महा प्रबंधक, एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र) , नामित अध्यक्ष श्री एस के पी शिंदे (क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, एस ई सी एल कोरबा क्षेत्र), विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती सहित डीएव्ही कोरबा परिवार के सभी सदस्य गणों ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।