CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

हाईप्रोफाइल अंबिकापुर विस सीट को लेकर संशय बरकरार

चुनाव की तारीखों के एलान के साथ भाजपा ने 64 विस सीटों के खोले पत्ते, पूर्व में 21 प्रत्याशियों का कर चुकी है घोषणा,भाजपा ने आदिवासी समाज के 30, अनुसूचित जनजाति के 10, ओबीसी के 31 प्रत्याशी सहित 14 महिलाओं व 43 नए प्रत्याशियों का चेहरा सामने लाया

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा ने विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा ने पहली सूची में 21 प्रत्याशियों का ऐलान किया था। सोमवार को 64 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में 85 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पांच सीटों की घोषणा शेष है। इसमें सरगुजा का हाईप्रोफाइल सीट अंबिकापुर विधानसभा भी शामिल है। भाजपा ने अभी तक घोषित किए गए 85 विस की सीटों में आदिवासी समाज से 30 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। 10 प्रत्याशी अनुसूचित जाति से व 31 प्रत्याशी पिछड़ा वर्ग से हैं। अभी तक 14 महिलाओं को भाजपा बतौर प्रत्याशी चुनावी रण में उतारी है। 43 ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है जो पहली बार भाजपा के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इनमें 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के 34 युवा प्रत्याशी शामिल हैं। भाजपा की सूची में बड़े पैमाने पर जहां एक ओर युवा व नए प्रत्याशी मैदान में हैं, अनुभवी, दिग्गज नेताओं को भी चुनाव लड़ने का मौका दिया गया है। बता दें छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के पांच वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। आचार संहिता लगने के साथ भाजपा अधिकांश प्रत्याशियों का चेहरा सामने ला दी है। कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है।

चुनावी रण में किस्मत आजमाने सरगुजा संभाग से इन्हें मिला मौका

बलरामपुर जिला के सामरी विधानसभा क्षेत्र से उद्धेश्वरी पैकरा को चुनावी रण में कदम रखने का मौका मिला है। वे दो बार जनपद अध्यक्ष शंकरगढ़, तीन बार जिला पंचायत सदस्य रही। वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य तथा भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व निर्वहन कर रही हैं। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से कोटछाल ग्राम निवासी रामकुमार टोप्पो प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। सेना में सिपाही के पद से इस्तीफा देकर इन्होंने क्षेत्र के युवाओं की मांग पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। भाजपा ने फ्रेस कंडीडेट के रूप में इन्हें कांग्रेस के गढ़ से मैदान में उतारा है। केंद्रीय जनजाति कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार व सांसद सरगुजा संसदीय क्षेत्र रेणुका सिंह को सोनहत विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका पार्टी ने दिया है। वे छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व मंत्री व दो बार विधायक रह चुकी हैं। पूर्व में मंडल अध्यक्ष भाजपा, जनपद सदस्य बतौर भी इनकी पहचान रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, पूर्व में दो बार विधायक, दो बार जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत अध्यक्ष, चार बार सरपंच रहे भैयालाल राजवाड़े को बैकुंठपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने का मौका पार्टी ने दिया है। पूर्व विधायक मनेन्द्रगढ़, जनपद अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम बिहारी जायसवाल मनेन्द्रगढ़ विस से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button