चोर चुस्त पुलिस सुस्त
चोरो के आतंक से सहमा शहर,सताने लगी लोगो को जानमाल की चिंता
सीतापुर:-शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है।शहर में सक्रिय चोर गिरोह द्वारा सिलसिलेवार चोरी की घटना से लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गई है।चोरी की बढ़ती घटना की वजह से पुलिस की रात्रिगश्त पर भी सवाल उठने लगे है।चुस्त चोर गिरोह पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर अपने मंसूबो को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे है।चोरी की बढ़ती घटना देख नगरवासियों ने इस पर रोक लगाने की मांग की है।
विदित हो कि शहर में विगत लंबे समय से चोर गिरोह का आतंक काफी बढ़ गया है।नगर में सक्रिय चोर गिरोह सिलसिलेवार चोरी की घटना को अंजाम देते हुए अपने इरादे जता दिए है।चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि विगत रात्रि खादी भंडार के बाजू में स्थित शुभम ऑटो पार्ट्स के दुकान में धावा बोल दिया।नेशनल हाईवे से लगे इस दुकान में चोरो ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा 40 नग टायर और मोटर पार्ट्स बड़ी आसानी से पार कर दिया।सीसी टीवी होने के बाद सड़क किनारे मौजूद दुकान में चोरो ने जिस दुस्साहस के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया।उसे देखने के बाद शहर के लोग हक्का बक्का हो गए है।इस घटना में चोरो ने चोरी का सामान ढोने के लिए चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया।जो रात्रिगश्त के दौरान पुलिस को नजर नही आना चिंता का विषय है।विगत लंबे समय से शहर में होने वाली चोरी की सिलसिलेवार घटना से लोगो को अपने जानमाल की चिंता सताने लगी है।वही पुलिस की रात्रिगश्त पर भी सवाल उठ खड़े हो गए है।चुस्त चोर गिरोह पुलिस की सुस्ती का फायदा उठाकर बड़ी आसानी से अपने मंसूबो को अंजाम दे रहे है।इससे पूर्व भी चोरो ने घरो के बाहर लगे कीमती सीएफएल बल्ब पर हाथ साफ कर चुके है।चोरी की यह घटना सीसी टीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस चोरो का सुराग नहीं लगा पाई है।पुलिस चोरी की घटना पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।चोरो के आतंक से परेशान नगरवासियों ने पुलिस से चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है।ताकि शहर में बढ़ती चोरी की घटना से लोगो की निजात मिल सके।
इस संबंध में थाना प्रभारी आर सी राय ने बताया कि संदेह के आधार पर एक दो लोगो को बुलाया गया था।जिनसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया।पुलिस चोरी का सुराग लगाने में जुटी हुई है।