CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जहां नगरी क्षेत्रों में भी वन अधिकार पट्टा

कांग्रेस प्रत्याशाी को मिल रहा व्यापक जन समर्थन

कोरबाः कांग्रेस के लोकप्रिय उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल को व्यापक जन समर्थन मिल रहा हैं। उन्होंने वार्ड क्र 29 पोड़ीबहार और वार्ड क्र 32 रिस्दी में जन संपर्क किया। इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया । खास कर उनके विकास कार्यों से प्रभावित लोग खुद-ब-खुद आगे आ रहे हैं। श्री अग्रवाल को मिल रहे जन समर्थन से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बना हुआ हैं। उन्होंने दोनों वार्डों में की जनसंपर्क के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य हैं जहां नगरी क्षेत्र में भी व्यक्तिगत और सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं को भी सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदान करने की शक्ति दी गई हैं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल हाफ योजना का लाभ आम नागरिकों को मिल रहा हैं। जिससे घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली सस्ती दर में मिल रही हैं। गरीब परिवारों के लिए 30 यूनिट तक मुक्त बिजली प्रदान की जा रही हैं। अब तक राज्य में 42.35 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को 3963 करोड़ रुपये की राहत प्रदान की गई हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकार के तहत बीपीएल परिवारों को 35 किलो चावल 1 रुपये की दर से प्रदान किया जा रहा हैं। प्रदेश में एपीएल परिवारों के लोंगो को भी सस्ती दर पर चावल राशन कार्ड के माध्यम से दिया जा रहा हैं। राज्य में प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण किया गया हैं। पौने 5 वर्षों में 6 नए जिले का गठन किया गया और 2018 के 27 के मुकाबले वर्ष 2023 में 33 जिले हो गए हैं। इसी तरह सौ नई तहसीलों का गठन किया गया। 2018 में 150 तहसील थी 2023 में यह संख्या बढ़कर 250 हो गई हैं। इसी तरह 2018 में 12 नगर पालिक निगम थी जो 2023 में 14 हो गई हैं। 45 नई नगर पालिका और 13 नगर पंचायतों का भी गठन किया गया हैं। प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण कदम हैं और लोंगो को प्रशासनिक कामों के लिए अपने घरों से दूर नहीं जाना पड़ता हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए राज्य शासन द्वारा विभिन्न कदम उठाएं गए हैं। बेटियों के विवाह के लिए कन्यादान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 15 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाती थी जो अब बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त अनेक उपहार भी प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने राज्य सरकार की 51 जनकल्याणीकारी नीतियों का विस्तार से वर्णन किया। वहीं जयसिंह अग्रवाल द्वारा कराये गये विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मेड़िकल कॉलेज की स्थापना, अशोक वाटिका का सौंदर्यीकरण, स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षित युवाओं को निःशुल्क कोचिंग सुविधा हर जिला मुख्यालय में प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने लोंगो से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाने का आग्रह किया। इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button