CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

जिले में व्यापमं द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को

परीक्षा के सफल आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षक किए गए नियुक्त

कोरबा 25 अक्टूबर 2023/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 को दो पालियों में पूर्वान्ह 10 से 12.15 बजे एवं दोपहर 02 बजे से 04ः15 बजे तक आयोजित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा हेतु 24 परीक्षा केंद्र एवं द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु 04 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसके अंतर्गत प्रथम पाली में 7,412 तथा द्वितीय पाली में 1,148 परीक्षार्थी शामिल होंगें। परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय रजगामार रोड कोरबा को मार्गदर्शन केंद्र बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07759-221458 है। परीक्षा के सुचारू आयोजन हेतु प्रशासनिक पर्यवेक्षकों की बैठक 27 अक्टूबर को शासकीय पीजी कॉलेज कोरबा में दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में सभी आब्जर्वर, रिजर्व आब्जर्वर, केंद्राध्यक्षों एवं उड़नदस्ता दलों की उपस्थिति अनिवार्य है। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के दिशा-निर्देश में परीक्षा के सुचारू संपादन व जिला कोषालय कोरबा से परीक्षा केन्द्र के लिए गोपनीय सामग्री प्राप्त करने व परीक्षा समाप्ति पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य सामग्री अपने निगरानी में सील कराकर समन्वयक केंद्र में जमा करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को प्रशासनिक पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रथम पाली में सेंट फ्रांसिस इंग्लिश मीडियम स्कूल नकटीखार कोरबा हेतु श्री व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार श्री मानसिंह राठिया, डाईट जिला जेल के पीछे हेतु प्राचार्य प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा श्री गौरव शर्मा, शासकीय ईव्हीपीजी कॉलेज रजगामार रोड कोरबा हेतु प्रबंधक उद्योग एवं व्यापार केंद्र कोरबा री टी. के. राठिया तथा सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल आईटीआई रामपुर कोरबा हेतु व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल श्री टी. डी. टोण्डे को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल तहसील कार्यालय रामपुर हेतु कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जी. आर. जांगड़े, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पीडब्ल्यूडी रामपुर कोरबा हेतु सहायक संचालक श्री डीपीएस कंवर, निर्मला हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा हेतु जिला खाद्य अधिकारी श्री जे.के सिंह, ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल कोसाबाड़ी कोरबा हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री प्रदीप जैन, मिनीमाता शासकीय गर्ल्स कॉलेज घण्टाघर कोरबा हेतु सहायक संचालक रेशम श्री मनीष पवार, सेंट विन्सेंट पॉलोटी स्कूल रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा हेतु सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई कोरबा श्री प्रदीप साहू, डीएव्ही पब्लिक स्कूल एसईसीएल कोरबा हेतु परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कटघोरा श्री मनोज अग्रवाल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल एनसीडीसी एसईसीएल सुभाष ब्लॉक हेतु व्याख्याता हाई स्कूल मदवानी श्री बलराज कश्यप, कॅरियर पब्लिक स्कूल मुड़ापार बाजार कोरबा हेतु सहायक श्रमायुक्त श्री राजेश आदिले, कोरबा कम्प्युटर कॉलेज हेतु कार्यपालन अभियंता छ0ग0 गृह निर्माण मण्डल कोरबा श्री आर. के. दन्देलिया, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीएसईबी कोरबा (ईस्ट) हेतु व्याख्याता २ाासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिलकेजा श्री रामकृष्ण जायसवाल, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल साडा ट्रांसपोर्ट नगर कोरबा हेतु व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रजगामार श्री रामनाथ बघेल, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमलेश कुमार तंवर, ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल मिशन रोड कोरबा हेतु व्याख्याता सेजेस पोड़ी-उपरोड़ा श्री रामचरण साहू, कमला नेहरू कॉलेज रानी रोड पुरानी बस्ती कोरबा हेतु व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल दुरपा श्री अरूण कुमार चौधरी, गायत्री हायर सेकेण्डश्री स्कूल रानी रोड कोरबा हेतु प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़निया श्री दयाशंकर साहू, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल सीतामणि कोरबा हेतु सहायक अभियंता क्रेडा श्री दीपक साहू, शासकीय गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल्को नगर हेतु व्याख्याता २ाासकीय उच्चतर माध्यमिक २ााला नोनबिर्रा श्री संजीव खाखा, बालसदन हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल्को नगर कोरबा हेतु व्याख्याता सेजेस गोपालपुर श्री २ौलेष उपाध्याय तथा आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल बाल्को हेतु अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री राजेश कुमार भारती को प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button