CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया

ऐतिहासिक रैली में लोग स्वत: शामिल होने पहुंचे

कोरबा, 26 अक्टूबर । राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गुरुवार को कोरबा विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल किया। रैली में पूरे कोरबा से राजस्व मंत्री के समर्थन में जनसैलाब उमड़ आया। इस ऐतिहासिक रैली में लोग स्वत: शामिल होने पहुंचे थे। एक दिन पहले ही मंत्री ने लोगों को रैली में आने का आमंत्रण दिया था। जिसके कारण लोग सुबह से ही घंटाघर के ओपन थिएटर में पहुंचने लगे थे। सभा स्थल पर लोगों का भारी उत्साह देखने को मिला। लोग जयसिंह को पट्टा वाले भैया कहकर नारे लगा रहे थे। जनता के बीच से यह आवाज आ रही थी कि वह कोरबा विधानसभा में चौथी बार जयसिंह भैया को देखना चाहते हैं। लोगों की संख्या देखकर लोगों के उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की नामांकन रैली में शामिल होने प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सह प्रभारी चंदन राय के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत और सांसद ज्योत्सना महंत मौजूद रहीं। इसके अलावा कांग्रेस के जिले के तीन अन्य प्रत्याशी सहित आसपास के जिलों के पदाधिकार भी मौजूद रहे।

नामांकन रैली का आयोजन घंटा घर से कोसाबाड़ी तक किया गया था। सभा स्थल में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपना उद्बोधन दिया और लोगों को कांग्रेस के विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कैसे कोरबा में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। किस तरह से गरीबों के बच्चे अब आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में पढ़ रहे हैं पेयजल की समस्या को जड़ से खत्म करने की बात भी जयसिंह ने जोर देकर कही। कुमारी शैलजा ने कहा कि लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। यह इस बात का गवाह है कि कोरबा विधानसभा में चौथी बार कांग्रेस अपना झंडा गाड़ेगी और जयसिंह अग्रवाल फिर से विधायक बनकर यहां का प्रतिनिधित्व करेंगे। कुमारी शैलजा ने अबकी बार 75 पर का नारा दिया।

सभा स्थल के बाद भी लोग यहां से जाने को तैयार नहीं थे। जयसिंह ने कहा कि नामांकन रैली में कोसाबाड़ी तक पैदल चलना है। लोगों ने उत्साह पूर्वक उनकी बात मानी और हजारों की तादाद में लोग घंटाघर से लेकर कोसाबाड़ी चौक तक पैदल चले, इस दौरान दोनों ओर की सड़क पर आवागमन लगभग पूरी तरह से बंद हो गया था। भीड़ इतनी अधिक थी कि सड़क के दोनों तरफ सिर्फ लोगों की भीड़ दिखाई दे रही थी।

मंत्री अग्रवाल ने सभी के साथ कदम से कम कंधे से कंधा मिलाकर कोसाबाड़ी तक का सफर पैदल तय किया। इस दौरान लोग कांग्रेस और जयसिंह के समर्थन में जमकर नारे लगाते रहे। उन्हें लोग पट्टा वाले भैया के उपनाम से पुकार रहे थे। हालांकि कोसाबाड़ी चौक में बैरिकेड लगाकर भीड़ को रोका गया। भीड़ को इससे आगे जाने की अनुमति नहीं थी। इसके बाद जयसिंह अग्रवाल ने अन्य प्रत्याशियों के साथ जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button