व्यावसायिक परीक्षा मण्डल अंतर्गत विभिन्न भर्ती परीक्षा हेतु उड़नदस्ता नियुक्त
कोरबा 27 अक्टूबर 2023/ छतीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा विभिन्न भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को क्रमशः प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से 12ः15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 02 बजे से 04ः15 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के सुचारू संचालन एवं केन्द्र में व्यवस्था बनाए रखने व अनुचित साधनों के रोकथाम तथा निरीक्षण हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है। जिसके अंतर्गत कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एल.मिरेंद्र, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाल्को श्री रेशम दुबे एवं व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुदुरमाल श्रीमती रूचि श्रीवास्तव को प्रथम पाली हेतु परीक्षा केंद्र 2201 से 2210 तक 10 परीक्षा केंद्रों में तथा द्वितीय पाली में परीक्षा केंद्र 2201 से 2204 तक 04 परीक्षा केंद्रो हेतु के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सांख्यिकी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा श्री एम.आर. डहरिया, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा श्री प्रकाश राठौर तथा व्याख्याता सेजेस गोपालपुर श्रीमती ललिता पटेल को परीक्षा केंद्र 2211 से 2220 तक 10 परीक्षा केंद्रों में प्रथम पाली हेतु उड़नदस्ता दल नियुक्त किया गया है। क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल कोरबा श्री शैलेष पिस्दा, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़निया श्री चन्द्रेश कुमार दुबे एवं एपीसी समग्र शिक्षा कोरबा श्री ओमेश्वरी नायक को केंद्र क्रमांक 2221 से 2224 तक 04 परीक्षा केंद्र में प्रथम पाली हेतु उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।