37 th नेशनल गेम्स में अवस्थाओं का अंबार
37 th नेशनल गेम्स 2023 जो कि 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2023 तक गोवा के पंजिम के कैंपल स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है उसमे छत्तीसगढ की टीम भी भाग ले रही है।37 th नेशनल गेम्स में एक्यूटिक के तहत स्विमिंग की स्पर्धा भी आयोजित की जाती है जिसमे छत्तीसगढ से4 बॉयज और 4 गर्ल्स का चयन किया गया है उन सभी छत्तीसगढ के तैराकों को सी ब्रिज बीच रिसॉर्ट में रुकवाया गया है जहां बहुत अवस्था का आलम है उन सभी को दो दिनों से पीने के लिए पानी भी नहीं दिया जा रहा है ब्रेक फास्ट और लंच की ववस्था रिसॉर्ट से 17 किलो मीटर दूर किया गया है रूम का एसी भी काम नहीं कर रहा है भाग लेने वालो की स्थिति कभी भी गड़बड़ा सकती है शिकायत करने पर आयोजन समिति कोई भी उचित कार्यवाही नही करती है छत्तीसगढ स्विमिंग एसोसियेशन में पहुंचे हुए पदाधिकारियों को भी इन अवस्थाओं की जानकारी देने पर उनके द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है क्या इन सब अवस्थाओं के बीच छत्तीसगढ के स्वीमर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करना उनके साथ जदयतीकरना होगा, छत्तीसगढ स्विमिंग एसोसियेशन के पदाधिकारियों को चाहिए कि वो इन सब समास्यो का तत्काल निदान कर अपने तैराकों को उनके आने वाले इवेंट्स में आराम देकर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करे।