CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMEKORBANATIONALSPORTS

पुलिस के एक्शन से राजनैतिक पार्टियों में मचा हड़कंप

22 लाख रूपये से अधिक की 9 हजार साड़ी जप्त

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव को अब करीब पखवाड़े भर का समय रह गया है। नामांकन प्रक्रिया भी कल समाप्त हो गई। इसके साथ ही चुनाव मैदान में उतरने वाले सभी प्रत्याशियों के चेहरे भी फाइनल हो गए। वही अब चुनाव में मतदान प्रभावित करने के लिए बांटे जाने वाले अवैध सामग्री एवं नगदी रकम को रोकने पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा समेत संबंधित अनुविभाग के पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने अपने-अपने सरहदों पर वाहन चेकिंग कड़ी कर दी है।

इसी कड़ी में सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना उरगा प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी के नेतृत्व में सोमवार की रात चांपा सरहद पर उच्चभित्ति बैरियर में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमएम 1895 को 9000 नग साड़ी परिवहन करते पकड़ा गया। जिसकी कीमत 22 लाख रूपये से अधिक बताई गई है। ट्रक चालक से पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चुनाव में बांटने लाए जाने के संदेह पर उक्त साड़ी समेत ट्रक को धारा 102 दण्ड प्रक्रिया सहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि साड़ी किस प्रयोजन से किसके द्वारा मंगाया गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवल साव, प्रधान आरक्षक सुनील पांडे,आरक्षक वीरेंद्र अनंत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button