CHHATTISGARHCHHATTISGARH PARIKRAMACRIMENATIONALSPORTS

नवनिर्वाचित विधायक रामकुमार टोप्पो ने निकाली विजयी जुलूस,जनता का जताया आभार

सीतापुर:-विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा की जीत का परचम लहराने वाले पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो ने विधायक बनने के बाद नगर में विजय जुलूस निकाला।इस दौरान विधायक का जगह जगह स्वागत के साथ लड्डूओं से तौलकर उनका अभिनंदन किया गया।

विदित हो कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो लोगो का आभार जताने नगर में समर्थकों संग विजय जुलूस निकाली।इससे पूर्व विधायक रामकुमार टोप्पो पुरानी बस्ती स्थित माँ महामाया मंदिर पहुँचे।जहाँ से पूजा अर्चना के बाद विधायक का विजय जुलूस भाजपा नेत्री नीरू मिस्त्री के यहाँ पहुँचा।जहाँ आतिशबाजी के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया।यहाँ के बाद विजय जुलूस कटनईपारा होते हुए भाजपा नेता मनोज गुप्ता के यहाँ पहुँचा।जहाँ मनोज गुप्ता के नेतृत्व में विधायक को लड्डुओं से तौलकर उनका अभिनंदन किया गया।यहाँ से विजय जुलूस पुरानी बस्ती,पुराना बसस्टैंड,शहीद भगत सिंह चौक,नया बस स्टैंड होते हुए लालबहादुर शास्त्री स्टेडियम पहुँचकर सभा में तब्दील हो गया।जिसे संबोधित करते हुए विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर मुझे अपना विधायक बनाया है।जिसके लिए मैं अपने क्षेत्र की जनता का आभारी हुँ।उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो करती है।प्रदेश में हमारी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगो को 18 लाख मकान देने का वादा पूरा किया।इस योजना से प्रदेश के उन तबकों को भी पक्का घर नसीब होगा।जिनके सिर पर सालो से छत नही था जो बिना छत के जीवन गुजार रहे थे।इसके अलावा नगर का भी चहुँमुखी विकास की योजना है।जिसके तहत गौरवपथ का सौंदर्यीकरण के साथ धूल भरी सड़को से लोगो को निजात दिलाना है।उन्होंने कहा कि आप लोगो ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है।वो मुझे चैन से सोने नही दे रहा है।मैं रात-रात भर जागकर अपनी योजनाओं पर काम कर रहा हूँ।मेरा मानना है कि नगर के साथ गाँव का भी सर्वांगीण विकास हो।इसके लिए मैंने योजना बनानी शुरू कर दी है।जिसका दूरगामी परिणाम आप सभी को भविष्य में देखने को मिलेगा।विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि आज हमारा देश नरेंद्र मोदी जैसे मजबूत प्रधानमंत्री के हाथों सुरक्षित है।मैंने इनके कार्यकाल से पहले जम्मू कश्मीर से लेकर मणिपुर तक का हाल देखा है।यहाँ की स्थिति इतनी बदतर थी कि मैं बता नही सकता हूँ।जबसे नरेंद्र मोदी ने कमान संभाली है देश की स्थिति काफी मजबूत हुई है।आज हमारा देश इतनी मजबूत स्थिति में है कि दुश्मन देश नजर नहीं मिला पाते है।जिस तरह आपने विधानसभा चुनाव में मुझे अपना अभूतपूर्व समर्थन दिया है।मैं चाहता हूँ कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान रिकार्ड मतदान करें।ताकि देश मे पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार स्थापित कर भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बना सके।कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष जशपुर उपेंद्र यादव एवं भाजपा नेता रामकुमार अग्रवाल ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष श्रवण दास एवं आभार भाजपा नेता अनिल सिंह ने किया।इस अवसर पर राजाराम भगत भाजपा महामंत्री रंजीत गुप्ता सुनील गुप्ता संजय गुप्ता अनेश्वर गुप्ता नेमलाल गुप्ता पितांबर अग्रवाल पार्षद रूपेश गुप्ता भोला मिंज सदानंद गुप्ता मनोज गुप्ता निर्मल गुप्ता विक्की गुप्ता सरोज गुप्ता संगीता कंसारी राधा यादव ललिता तिवारी फुलेश्वरी पैंकरा स्नेहलता गुप्ता संध्या जायसवाल भाजयुमो अध्यक्ष कौशलेंद्र गुप्ता दिव्यप्रकाश मिस्त्री सैंकी अग्रवाल संजय भगत रवि भोय भवानी सिंह वशिष्ठ दास मंडल अध्यक्ष मैनपाट रजनीश पांडेय श्रीराम यादव प्रदीप अग्रवाल राजेश अग्रवाल नटवर गुप्ता अनिल दास फौजा सिंह बेदी विनोद अग्रवाल सोनू गुप्ता समेत काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित थे।

विजय जुलूस के दौरान जोरदार स्वागत के साथ जगह जगह लड्डुओं से तौले गए विधायक रामकुमार:-विधानसभा चुनाव जीत के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो द्वारा निकाले गए विजय जुलूस का नगर में जगह जगह जोरदार स्वागत के साथ लड्डुओं से तौला गया।नगर भ्रमण के दौरान विधायक रामकुमार टोप्पो का पुरानी बस्ती में सदानंद गुप्ता घर के पास,रायगढ़ रोड़ में सुनील गुप्ता,निर्मल गुप्ता द्वारा,मुख्य मार्ग में राजेश अग्रवाल द्वारा लड्डूओं से तौला गया।इसके अलावा हीरो शोरूम के पास प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता एवं पूर्व महामंत्री रामबिहारी गुप्ता के नेतृत्व में कमलापुरी समाज द्वारा स्वागत किया गया।इसके अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार अग्रवाल के यहाँ विधायक का आतिशीबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया।यहाँ के बाद नए बसस्टैंड में लवकेश जायसवाल एवं रिंकू जायसवाल द्वारा विधायक रामकुमार टोप्पो का स्वागत किया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी समेत भाजपाई उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button